BHOPAL. तीन दिन से राजधानी के अयोध्या बायपास पर एक हनुमान-दुर्गा मंदिर में नई शराब नीति की मांग को लेकर बैठी उमा भारती आज उठ गई, उमा ने ट्वीट कर बताया कि मुझे शिवराज सिंह पर पूरा भरोसा है कि वे नई शराब नीति में हमारे परामर्श शामिल करेंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं अवैध मधुशालाओं को गौशाला में बदल दूंगी।
उमा ने डाला था मंदिर में डेरा
27 जनवरी को उमा ने भोपाल के अयोध्या नगर स्थित हनुमान और दुर्गा मंदिर पहुंची थीं। कहा था कि 31 जनवरी तक यहां ही रहूंगी। 31 जनवरी को मध्यप्रदेश सरकार की शराब नीति भी डिक्लेयर हो जाएगी, उसको यहीं बैठकर मैं सुनूंगी। ये 50 साल से ज्यादा पुराना हनुमान जी का मंदिर है और 20 साल से ज्यादा पुराना दुर्गा जी का मंदिर है। ठीक सामने सारी मर्यादाओं का उल्लंघन करता हुआ शराब का बहुत बड़ा अहाता है, जो आज की शराब नीति का भी उल्लंघन कर रहा है। 50 मीटर की मर्यादा को वह तोडे़ हुए है। इसलिए मैंने यह सोचा कि 3 दिन यहीं रहूं।
ये भी पढ़ें..
उमा ने ट्वीट कर मंदिर से उठने की बात कही
1. भोपाल के अयोध्या बायपास पर स्थित दुर्गा हनुमान मंदिर का मेरा चार दिन का प्रवास बहुत आनंददायी रहा।
2. दुर्गा एवं हनुमान को प्रणाम करके यहां से आज जा रही हूं, कल शाम को ओरछा पहुंचूंगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 31, 2023
4. ओरछा के ठीक मुहाने पर राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार के ठीक पहले शराब की जो दुकान है वह अवैध है, विधि विभाग की भूल से उन्हें कोर्ट से स्टे मिल गया है।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 31, 2023
5. इसलिए मैं परसों मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं, यह एकमात्र उदाहरण होगा, बाकी मैं नई शराब नीति की प्रतीक्षा करूंगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 31, 2023
मधुशाला में गौशाला एक बहुत ही सुविचारित जनता की इच्छा को मैंने घोषित किया है, यह बहुत ही गंभीर मसला है, मध्यप्रदेश में शराब नहीं बह सकती, दूध बहेगा। ओरछा की यह घटना इसी का सूचक होगी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 31, 2023
हाल ही में सीएम हाउस पहुंचीं थी उमा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले लंबे समय से शराबबंदी को लेकर मध्यप्रदेश में आक्रामक मूड में दिखाई दे रही हैं। उमा ने हाल ही में राजस्थान से मध्य प्रदेश आते समय अवैध रेत उत्खनन को देखकर मुख्यमंत्री से बात करने इच्छा जताई थी और 22 जनवरी को उन्हें सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात का समय मिला था।
राम के नाम पर सरकारें बन रही
उमा भारती ने कहा कि मुझे खबर मिली कि आज कैबिनेट नहीं है, अब तक घोषणा नहीं हुई। मैं ओरछा जा रही हूं, ओरछा में मंदिर राम का है, लेकिन नाम राम का नहीं शराब का नाम है। राम मंदिर के रास्ते में दुकान बना दी गई। राम के नाम पर सरकारें बन रही हैं, राम राजा सरकार के मंदिर के रास्ते में ही शराब की दुकान बना दी।
भगवान के सामने बैठकर शराब पीते हैं लोग
2 अक्टूबर के कार्यक्रम में तय हुआ था कि नई शराब नीति में खामियां नहीं होंगी, यहां मंदिर के सामने दो-दो आहते हैं। भगवान के सामने बैठकर लोग शराब पीते हैं, मजदूरों की बस्ती में अहाता खोलना गलत है। अहाता हमारे संस्कृति के खिलाफ है, यहां मेरा धरना नहीं है। सीएम ने 31 जनवरी को नई शराब नीति लागू करने के लिए कहा था, ये जमीन पुलिस की है। थाने के लिए दी गई जमीन पर शराब की दुकानों को खोल दिया गया।