BHOPAL. मध्य प्रदेश में नशामुक्ति के मुद्दे पर राज्य सरकार को लेकर तीखे सवाल खड़े कर चुकीं एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने अब अवैध उत्खनन को लेकर निशाना साधा है। गुरुवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर उमा भारती ने प्रदेश सरकार समेत खनन माफिया और खनन विभाग पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उमा ने अपने ट्वीट में बताया है कि मुरैना जिले के अजनोद गांव में अवैध उत्खनन हो रहा है। जहां से रेत निकाली जा रही है वह क्षेत्र घड़ियालों के लिए आरक्षित है। इस मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी बात करेंगी।
खनन देख उमा अचंभित
पूर्व सीएम उमा भारती से धौलपुर से मुरैना आते समय खुद जब चंबल के प्रतिबंधित घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन में जुटे वाहनों की कतार देखी जिसके देखकर उमा भारती आश्चर्यचकित रह गईं। उन्होंने न सिर्फ इस मुद्दे पर गुरुवार रात लगातार ट्वीट किए बल्कि सीएम के सामने यह मुद्दा उठाने की बात भी कही है
शिवराज से करेंगी बात
उमा भारती ने ट्वीट किया कि मैने चंबल के पुल के दोनों तरफ भारी संख्या में ट्रैक्टर जैसे वाहन देखे। जैसे राजस्थान में युद्ध अभ्यास करते हुए सेनाओं के टैंक चलते हैं, ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में मैंने पुल के नीचे रेत में वाहन चलते हुए देखे। मुझे लगा कि यह वैध होगा, लेकिन यह तो घड़ियालों के लिए रिजर्व एरिया है और यह पूरा खनन अवैध है। यह अराजकता सरकार के लिए चुनौती है। मैं मुख्यमंत्री शिवराजरी जी से इस विषय पर बात करूंगी और रोक लगाने के लिए कहूंगी।
1. मैं अभी दिल्ली से धौलपुर के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुरैना के ग्राम अजनोद में एक कार्यक्रम में आ रही थी।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 19, 2023
शराबबंदी को लेकर उमा मुखर
आपको बता दें कि इसके पहले भी उमा भारती कई बार ट्वीट और मीडिया से बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर सवाल उठाती रही हैं, कभी प्रदेश में शराबबंदी को लेकर उमा ने सीएम शिवराज से चर्चा कर और ट्वीट कर प्रदेश में पूर्ण रुप से शराबबंदी को लेकर निर्णय करने को कहा था, तो वहीं कुछ दिन पहले लोधी समाज को वोटों को लेकर भी उमा का बयान चर्चाओं में रहा था, वहीं पिछले दिनों बीजेपी से निष्कासित प्रीतम लोधी से भी उमा की मुलाकात भी सुर्खियों में रही थी।