मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री हटा से गिरफ्तार, पन्ना कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री हटा से गिरफ्तार, पन्ना कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

DAMOH. पन्ना जिला पुलिस ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को गिरफ्तार किया है। पटेरिया को 13 दिसंबर की सुबह 5.30 उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। पटेरिया अपने गृहनगर दमोह के हटा में थे। पुलिस ने यही से उन्हें अरेस्ट किया। राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वे कथित तौर पर 'पीएम मोदी की हत्या' की बात कहते नजर आ रहे थे।



एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर उनके खिलाफ 12 दिसंबर को पन्ना के पवई में FIR दर्ज की गई थी। पटेरिया ने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी। राजा पटेरिया का कहना है कि मैंने हत्या करने की बात नहीं कही, बल्कि अगले चुनाव में मोदी को हराने की बात कही है। इस दौरान पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी पवई, टीआई पवई, अमानगंज, सिमरिया, सहित हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह और स्थानीय पुलिस आदि शामिल हैं। पुलिस अभी उन्हे सीधे पन्ना लेकर गई है। इसके बाद उन्हें पन्ना जिले की कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 








राजा पटेरिया का विवादित बयान



वायरल वीडियो में राजा पटेरिया कहते दिख रहे हैं- 'मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का, अल्पसंख्यकों का भारी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हत्या इन द सेंस हराने का काम करो।’ 



कमलनाथ ने की बयान की निंदा



एमपी के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि इस प्रकार के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूं। कांग्रेस का रास्ता महात्मा गांधी का रास्ता है। मामला कोर्ट में है। हमने पटेरिया को शो कॉज नोटिस दिया है। कांग्रेस ने राजा पटेरिया के बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय बताते हुए अनुशासनहीनता माना है। पटेरिया से 3 दिन में जवाब भी मांगा गया है।



publive-image



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






बीजेपी ने राजा पटेरिया का पुतला जलाया



वही दमोह में जगह-जगह राजा पटेरिया का पुतला जलाया गया। हटा में 12 दिसंबर की शाम जब बीजेपी नेता राजा पटेरिया के बंगले के बाहर उनका पुतला दहन करने पहुंचे तो  पूर्व मंत्री अपने बंगले से बाहर आ गए।  उनके सामने ही बीजेपी के लोगों ने पुतला जलाया। पूर्व मंत्री पटेरिया ने विरोध कर रहे बीजेपी नेताओं को चाय पर आमंत्रित किया। हालांकि कोई भी नेता उनके आमंत्रण पर चाय पीने नहीं गया और पुतला दहन करने के बाद सभी लोग वापस चले गए। हटा के विधायक पीएल तंतुवाय ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के पूर्व मंत्री देश के प्रधानमंत्री की हत्या करने की बात कह रहे हैं। हटा की पूर्व विधायक उमादेवी खटीक ने कहा कि राजा पटेरिया को पूरे देश से माफी मांगनी पड़ेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन-जन के नेता हैं। 






नरोत्तम मिश्रा का गंभीर आरोप



कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। इसके बाद एमपी पुलिस ने राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन्हें आज गिरफ्तार कर लिया गया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मैंने पटेरिया जी के बयानों को सुना, उससे स्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है। उन्होंने कहा कि इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है। राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को इस मामले में तत्काल FIR के निर्देश दिए हैं।



मैं गांधी को मानने वाला आदमी, हत्या की बात नहीं कर सकता- राजा पटेरिया



राजा पटेरिया ने वायरल वीडियो पर कहा-  वीडियो में मुझे बताया गया कि मैं कह रहा हूं कि मोदी की हत्या कर दो। मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं। हत्या की बात नहीं कर सकता। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया। मेरा कहने का आशय था कि राजनीतिक क्षेत्र में उनको पराजित करके संविधान बचाना है। अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों की रक्षा करने के लिए मोदी को हराना जरूरी है। मेरा मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था। यह फ्लो में हुआ, लेकिन जिस व्यक्ति ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने बस यही हिस्सा उठाया। वीडियो एडिट किया गया है। बयान को तोड़कर पेश किया गया। 



गोविंद सिंह ने किया पटेरिया का समर्थन



पटेरिया के मसले पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि राजा पटेरिया ने कुछ गलत नहीं कहा है। उनके कहने का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव हराना था। मैं पूरी ताकत के साथ राजा पटेरिया के साथ खड़ा हूं। सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की निंदा करता हूं। राजा पटेरिया की गिरफ्तारी तानाशाही तरीके से की गई है। अन्याय के खिलाफ लड़ना गोविंद सिंह का काम है और हम लड़ते रहेंगे।


MP News एमपी सरकार का राजा पटेरिया के खिलाफ एक्शन कौन हैं राजा पटेरिया राजा पटेरिया मोदी हत्या बयान राजा पटेरिया विवादों में एमपी कांग्रेस नेता राजा पटेरिया गिरफ्तार Raja Pateria in Controversy MP govt Action Against Raja Pateria Raja Pateria Modi Murder Statement MP Congress Leader Raja Pateria Arrest