अलीराजपुर (Alirajpur) जिले की जोबट (Jobat) विधानसभा सीट पर पेंच फंसता जा रहा है। यहां कांग्रेस (Congress) की पूर्व विधायक स्व. कलावती भूरिया (Kalabati Bhuria) के भतीजे दीपक भूरिया ने बगावत कर दी है। उन्होंने 8 सितंबर को निर्दलीय नामांकन कर दिया है। बताया जा रहा है कि महेश पटेल (Mahesh Patel) को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने के कारण दीपक नाराज चल रहे थे। वहीं, कांग्रेस से बीजेपी (BJP) में शामिल हुई सुलोचना रावत ने भी आज नामांकन दाखिल कर दिया है। सुलोचना राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और सांसद गुमानसिंह डामोर के साथ नामांकन करने के लिए पहुंची थी।
ये मेरे सम्मान की लड़ाई है- भूरिया
कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई सीट पर दीपक भूरिया भी टिकट की दावेदारी जता रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश पटेल को जोबट विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी बनाया है। इससे नाराज होकर दीपक ने नामांकन दाखिल किया है। मीडिया से चर्चा में भूरिया ने कहा कि सम्मान की लड़ाई है। पार्टी ने मौका नहीं दिया इसलिए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर रहा हूं। जनता का विश्वास मेरे साथ है, निश्चित ही जीत हासिल होगी।
जोबट सीट पर घमासान
दीपक के नामांकन दाखिल करने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। वहीं, जयस ने भी जोबट में प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया है। पार्टी यहां निलंबित पटवारी नीतेश अलावा (Nitish Alawa) पर दांव खेल सकती है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह सीट जीतना आसान नहीं होगा।