भोपाल में पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत बोले- प्रदेश को कंगाल बना दिया, यह चौपट सरकार का चौपट बजट है

author-image
Harmeet
एडिट
New Update
भोपाल में पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोत बोले- प्रदेश को कंगाल बना दिया, यह चौपट सरकार का चौपट बजट है

Bhopal. मध्य प्रदेश सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट पर पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सरकार पूर्व में चार लाख करोड़ का कर्ज ले चुकी है, जिसकी कर्ज अदायगी के ब्याज में जनता का पैसा जा रहा है। ऐसे में एक लाख करोड़ का फिर से नया कर्ज लेकर यह सरकार क्या करना चाहती है, समझ से परे है। पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि वे इस बजट का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि यह चौपट राजा और चौपट सरकार है,19 वर्ष में इस सरकार ने जनता को कोई राहत नहीं दी और आगे भी कुछ ऐसा नजर नहीं आ रहा है। 



कमल नाथ भी कस चुके हैं तंज



इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने इसे चुनावी कलाकारी का बजट बताया। कमल नाथ ने कहा कि बजट के नाम पर प्रदेश का सत्यानाश किया गया है, सरकार बजट से जनता को गुमराह कर रहे है। यह चुनावी कलाकारी का बजट है। बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिसमें प्रदेश का कल्याण और विकास नजर आ रहा है। 




  • यह भी पढ़ें


  • जबलपुर में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया का महंगाई पर बयान, डायन अब डार्लिंग बन गई है, गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर दी प्रतिक्रिया



  • दोबारा चर्चा की मांग की




    तरुण भनोत बोले कि प्रदेश को इस सरकार ने कंगाल बना दिया और अब फिर वही स्थिति बन रही है। वह इस बजट का विरोध करते हैं। इस बजट पर दोबारा चर्चा होना चाहिए। भनोट ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बातें रखीं। उन्होंने कहा यह विकास का बजट नहीं है। इस बजट में कोई राहत समझ नहीं आ रही है।



    इससे पहले शिवराज सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर अपनी पीठ थपथपा चुकी है। जिसमें प्रति व्यक्ति आय बढ़ने की बात है। हालांकि प्रदेश के 60 हजार लोगों की नौकरियां छिन जाने के सवाल पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही। प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी प्रदेश सरकार के बजट को विकासशील बजट करार दिया है। 


    दोबारा चर्चा की मांग प्रदेश को कंगाल बना दिया पूर्व वित्त मंत्री बोले चौपट बजट demand for discussion again Made the state pauper budget was messed up Bhopal News भोपाल न्यूज़
    Advertisment