पूर्व राज्यपाल की बेटी मां की याद में लगाना चाहती थी एक पौधा, 26 फरवरी से मांग रही है मंजूरी, राजभवन में नहीं मिली एंट्री

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
पूर्व राज्यपाल की बेटी मां की याद में लगाना चाहती थी एक पौधा, 26 फरवरी से मांग रही है मंजूरी, राजभवन में नहीं मिली एंट्री

BHOPAL. मदर्स डे पर एक बेटी को उसकी मां की याद में लगाए गए पौधे से मिलने रोक दिया गया। क्योंकि वह पौधा सामान्य पार्क पर नहीं, बल्कि राजभवन में लगा था। मामला, मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल भगवत दयाल शर्मा की बेटी मालती इंदौरिया है। दरअसल, मालती पिछले 41 साल से राजभवन में अपनी मृत मां की याद में सावित्रि निकुंज पार्क में लगाए गए पौधों से मिलने व एक नया पौधा रोपण करने जाती थी। हमेशा की तरह इस बार भी वह पौधा रोपण करने गई, लेकिन वहां तैनात पुलिस ने राजभवन में एंट्री नहीं दी गई।



पूर्व मप्र राज्यपाल की बेटी है मालती



मालती के पिता मप्र के पूर्व राज्यपाल भगवत दयाल शर्मा हैं। वह हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। मप्र में 1980-84 में वह राज्यपाल रहे हैं।  मालती का कहना है कि वह पिछले 41 साल से भोपाल में रह रही हैं। उनकी राजभवन से शादी और विदा हुई थी। इस वजह से उनका राजभवन से काफी लगाव है। भोपाल में 26 फरवरी 1981 में उनकी मां का देहांत हुआ। उनके पिता ने मां की याद में राजभवन में सावित्री निकुंज नाम से पार्क बनवाया था।



ये भी पढ़ें...



भोपाल में सीएम शिवराज का ऐलान- वीर तेजाजी बोर्ड बनेगा, स्कूलों में पढ़ाया जाएगा जाट समाज का इतिहास, तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश



पिता ने कहा था पार्क का ख्याल रखना



मप्र में राज्यपाल के दौरान भगवत दयाल शर्मा ने पत्नी की मृत्यु के बाद उसकी याद में सावित्री पार्क बनवाया था। पिता ने मालती को पार्क की देखभाल की जिम्मेदारी दी थी। मालती साल में 3 बार राजभवन आती हैं। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और मां की पुण्यतिथि पर, लेकिन इस साल उन्हें राजभवन में एंट्री नहीं दी गई।



भाई की अंतिम इच्छा थी मां की याद में सफेद गुलाब का पौधा लगाना



मालती द्वारा मप्र राज्यपाल मंगू भाई पटेल को बीते दिनों पत्र लिखकर पार्क के मेंटेंन का निवेदन किया था। इसके बाद राज्यपाल द्वारा मालती को आश्वासन दिया गया था। 1 मई को भाई का निधन हो गया। उसकी अंतिम इच्छा थी कि मां के पार्क में एक सफेद रंग के गुलाब का पौधा लगाया जाए।  26 फरवरी से मां की याद में पौधा लगाने का टाइम मांग रही हैं, लेकिन उन्हें राजभवन में एंट्री नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कई बार मेल व कॉल कर चुकी हैं। जब आती हैं, उनसे ये कहा जाता है कि परमिशन नहीं मिलेगी।

 


MP News एमपी न्यूज MP Former Governor Governor Bhagwat Dayal Sharma MP Raj Bhavan Savitri Nikunj Park एमपी पूर्व राज्यपाल राज्यपाल भगवत दयाल शर्मा एमपी राजभवन सावित्रि निकुंज पार्क