MP की पूर्व CM उमा भारती ने कहा- मुझे बीजेपी साइडलाइन नहीं करती, मेरी अपनी एक सीधी लाइन है; कांग्रेस को बीच में आने की जरूरत नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
MP की पूर्व CM उमा भारती ने कहा- मुझे बीजेपी साइडलाइन नहीं करती, मेरी अपनी एक सीधी लाइन है; कांग्रेस को बीच में आने की जरूरत नहीं

BHOPAL. मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती बीजेपी को वोट वाले बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि इस बयान के खंडन की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने ऐसे ही कहा था लेकिन भाषण के पहले के कुछ वाक्य बताना जरूरी है इसलिए ट्वीट कर रही हूं। उमा भारती ने लोधी समाज के एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं नहीं कहती कि बीजेपी को वोट दो। उमा ने कहा कि मैं पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं। बीजेपी के लिए वोट मांगूंगी लेकिन आपको आपका हित देखना है क्योंकि आप पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता नहीं हैं।




— Uma Bharti (@umasribharti) December 29, 2022



मेरी फोटो दिखाकर लिए जाते हैं लोधियों के वोट- उमा भारती



रविवार को उमा भारती ने कहा था कि चुनाव के वक्त उनकी फोटो दिखाकर लोधियों के वोट लिए जाते हैं। सभाओं में मैं बीजेपी के लिए वोट मांगूंगी क्योंकि मैं पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं। मैं कभी नहीं कहती कि लोधियों, तुम भाजपा को वोट करो। मैं तो सबको कहती हूं कि तुम भाजपा को वोट करो, क्योंकि मैं तो पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं। मैं आप से नहीं कहती कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही रहो। आपको अपने हित देखना है। हम प्यार के बंधन में बंधे हैं, लेकिन राजनीति के बंधन से आप आजाद हैं। मैं आऊंगी उम्मीदवार के पक्ष में बोलूंगी, वोट मांगूंगी। लेकिन, आपको उसी उम्मीदवार को वोट देना है, जिसने आपका सम्मान रखा हो, जिसने आपको उचित स्थान दिया हो।



उमा ने बयान को लेकर किए ट्वीट



उमा ने ट्वीट किया कि दिनांक 25/12/2022 को मैं लोधी समाज के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गई। वहां मैंने जो भाषण दिया उसका एक अंश सोशल मीडिया में आ रहा है एवं अखबारों में छप रहा है, उसके खंडन की जरूरत नहीं क्योंकि मैंने ऐसा ही बोला है लेकिन मेरे भाषण के पहले के कुछ वाक्य बताना जरूरी हैं इसलिए ट्वीट कर रही हूं।



उमा ने किसका दिया जवाब



उमा ने ट्वीट किया कि मैंने कहा पिछले 2018 के मध्यप्रदेश के विधानसभा के चुनावों में कुछ विधानसभा क्षेत्रों से मेरी सभा से पहले लोधी समाज से कुछ फोन मेरे ऑफिस में आए थे कि दीदी की सभा रद्द कर दीजिए, हम यहां के बीजेपी के उम्मीदवार से नाराज हैं। उसी के जवाब में मैंने उस दिन ऐसा बोला है।



इस मंत्रिमंडल में संतुलन बिगड़ा



उमा ने कहा कि यह बात मैंने सार्वजनिक तौर पर पहली बार नहीं बोली। आप याद करिए जब हम विधानसभा चुनाव हार गए और कांग्रेस का एक समूह हमारे साथ टूटकर आया एवं उसके सहारे हमने सरकार का गठन किया तथा मंत्रिमंडल बना। तब भी मैंने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि इस मंत्रिमंडल में जाति एवं क्षेत्र का संतुलन बिगड़ा हुआ है।



मोदी मेरे नेता



उमा ने ट्वीट कर कहा कि हिंदुत्व मेरी निष्ठा, भारत मेरा प्राण और संसार के सभी अभावग्रस्त लोग मेरे दिल में बसे हैं। मोदी मेरे नेता, भाजपा मेरी पार्टी है। मैंने कभी भाजपा नहीं छोड़ी। मुझे निकाला गया था। तब मैंने अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते रहने के लिए राष्ट्रवादी विचार की धाराप्रवाह में ही अपना दल बनाया।



बीजेपी मुझे साइडलाइन नहीं करती



उमा ने ट्वीट कर कहा कि फिर उस समय के भाजपा के अध्यक्ष नितिन जी के निमंत्रण पर जिसका मोदी जी ने भी समर्थन किया भारतीय जनशक्ति का भाजपा में विलय करते हुए मैं भाजपा में वापस आ गई। कांग्रेस को हमारे बीच में आने की जरूरत नहीं है, मुझे भाजपा साइडलाइन नहीं करती, मेरी अपनी एक सीधी लाइन है और मैं उसी पर चलती हूं, स्वयं का मोक्ष एवं जगत का कल्याण।



ये खबर भी पढ़िए..



राजगढ़ के बुजुर्ग बद्रीलाल ने पीएम आवास की किस्त मांगी तो अफसर बोला- मैं सरकार से बड़ा हूं, सरकार मेरा कुछ नहीं कर सकती



ये चीजें कभी नहीं होती साइडलाइन



उमा ने ट्वीट कर कहा कि सूर्य की रोशनी, चंद्रमा की चांदनी, हवा का झोंका, फूलों की सुगन्ध, नदी की तरंग और शक्कर की मिठास ये कभी साइडलाइन नहीं होते क्योंकि ये अंदर बाहर सब तरफ रचे बसे होते हैं।


uma bharti statement in mp uma bharti tweet Uma said BJP does not sideline me Uma said Congress does not need to intervene मध्यप्रदेश में उमा भारती का बयान उमा बोलीं-बीजेपी मुझे साइडलाइन नहीं करती उमा ने कहा कांग्रेस को बीच में आने की जरूरत नहीं