अधिकारी का ऑडियो: पूर्वमंत्री बिसेन भतीजे की पोस्टिंग कराकर छिंदवाड़ा बर्बाद करना चाहते थे

author-image
एडिट
New Update
अधिकारी का ऑडियो: पूर्वमंत्री बिसेन भतीजे की पोस्टिंग कराकर छिंदवाड़ा बर्बाद करना चाहते थे

भोपाल. प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) पर बड़े आरोप लगे हैं। 2 अक्टूबर को इसका एक ऑडियो सामने आया है जिसमें बिजली कंपनी के सुप्रिडेंट इंजीनियर (SE) एसआर एमदे और भाजपा नेता संदीप रघुवंशी बिसेन के भतीजे एएस बिसेन की पोस्टिंग को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इस ऑडियो (Chhindwara SE Audio) में छिंदवाड़ा में पदस्थ एमदे ने कहा कि मुझे बिसने जी ने कहा था कि मेरे भतीजे की वर्किंग अच्छी नहीं है, छिंदवाड़ा जिले को बर्बाद करने की लिए वो अच्छा है। हालांकि, इन आरोपों को मंत्री बिसेन ने निराधार बताया है। वहीं, खुद भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने इसकी पुष्टि की है।

ट्रांसफर और नियुक्ति की बात में खुली पोल

SE ऑडियो में बोल रहे हैं कि 'मैं तो गौरीशंकर बिसेन जी से पूछ रहा था कि भाऊ आपको मुझसे क्या नाराजगी है। उन्होंने कहा कि मुझे भतीजे को लाना है वहां, मैंने कहा कि आप अपने भतीजे को बालाघाट (Balaghat) क्यों नहीं भेजते हैं? इसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे की वर्किंग अच्छी नहीं है, वो छिंदवाड़ा जिला बर्बाद करने के लिए ही अच्छा है। बिसेन जी बोले कि मुझे बालाघाट लाकर, बालाघाट को बर्बाद नहीं करना है। मुझे छिंदवाड़ा बर्बाद करना है।'

मंत्री बोले- मैं नहीं जानता कौन है ये अधिकारी

दरअसल, बालाघाट बिसेन का गृहजिला है। इस ऑडियो पर बिसेन ने कहा कि मैं जानता भी नहीं कि ये एमदे कौन है? ये मनगढ़ंत, मूर्ख है, मेरे से कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं, इस ऑडियो पर भाजपा नेता संदीप रघुवंशी ने कहा कि 4 दिन पहले उनके पास अधीक्षण यंत्री एमदे का फोन आया था। उन्होंने साफ तौर पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर विषय पर इस तरह के आरोप लगाए हैं। एसई एसआर एमदे ने कहा कि किसी ने मेरी आवाज निकाली है।

Gaurishankar Bisen The Sootr से BJP Minister chhindwara transfer se viral audio balaghat posting मंत्री बिसेन का भतीजा भतीजे का ट्रांसफर ऑडियो लीक