पंडोखर सरकार ने मंच पर सिंधिया खेमे की इमरती से कहा- तुम्हारी मौजूदा पार्टी के नेता ने हरवाया था, नाम बाद में बताऊंगा

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
पंडोखर सरकार ने मंच पर सिंधिया खेमे की इमरती से कहा- तुम्हारी मौजूदा पार्टी के नेता ने हरवाया था, नाम बाद में बताऊंगा

 देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बाबा पॉलिटिक्स सुर्खियों में है। राजनेता बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। इसी क्रम में अक्सर खबरों में रहने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इमरती देवी पर्ची पर लोगों का भविष्य लिखने के लिए प्रसिद्ध पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची। इस वीडियो में सिंधिया समर्थक इमरती देवी पंडोखर सरकार से पूछ रही हैं कि वे चुनाव कैसे हार गई? उन्हें किसने हराया ? पंडोखर सरकार ने जबाव दिया - तुम्हारी ही पार्टी के नेता ने हराया लेकिन आपका प्रभाव बढ़ता रहेगा। 



आये दिन वीडियो हो रहे वायरल



 पंडोखर सरकार ने कहा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आपकी है। दोनों की जनता आप पर भरोसा करती है, इसलिए हारने के बाद भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आपने अपने बनाए।  उन्होंने ये भी पूछा कि उनकी बेटी की बेटी यानी नातिनी तीन साल की हो गई लेकिन बोलती नही है।  गौरतलब है कि इमरती देवी डबरा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर भारी मतों से जीतती रहीं लेकिन जब उन्होंने सिंधिया के साथ कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की और उपचुनाव लड़ा तो वे हार गई तब से वे व्यथित हैं और विवादित काम और विवादित बयानवाजी कर रही हैं । आये दिन उनके वीडियो विवाद की बजह बनते रहते हैं।



2020 विधानसभा उपचुनाव में मिली हार



सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाली इमरती देवी साल 2020 के विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर हार का सामना कर चुकी हैं। यह चुनाव हारने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कई बार बीजेपी पार्टी के बड़े नेताओं पर हार का ठीकरा फोड़ चुकी हैं। मंच से पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कई बार कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता ऐसे हैं, जो मुझे आगामी विधानसभा चुनाव में हराना चाहते हैं। उन्होंने 2018 का चुनाव भी करवाया था, लेकिन इमरती देवी किसी से डरने वाली नहीं है। जनता का प्यार और विश्वास उनके साथ है।



वीडियो देखें -




former minister Imarti Devi पूर्व मंत्री इमरती देवी Mp Politics Pandokhar sarkar imarti devi news Baba Politics MP पंडोखर सरकार मध्यप्रदेश राजनीति सुर्खियों में इमरती देवी पंडोखर दरबार में पूर्व मंत्री इमरती देवी