इमरती के बयान पर बोले पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, कहा- सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले की जांच के बाद हो कार्रवाई

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
इमरती के बयान पर बोले पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, कहा- सरकारी जमीन पर कब्जे के मामले की जांच के बाद हो कार्रवाई

देव श्रीमाली, GWALIOR. पूर्व मंत्री और लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी के सरकारी जमीन पर मूर्ति लगाने के लिए लोगों को उकसाने संबंधी बयान दिया है। इस पर अब कांग्रेस की भी एंट्री हो गई। पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने इसे बहुत चिंताजनक बताया और इसकी जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई बीजेपी नेता भी उनके इस बयान के खिलाफ आ चुके हैं।



संभाग में निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा



मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ग्वालियर पहुंचे जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जिले के कांग्रेस नेताओं ने उनकी अगवानी की। यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की देशभर में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का ग्वालियर चंबल संभाग में भी जोर-शोर से आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने मुरैना और ग्वालियर जिले के कांग्रेसी नेताओं से चर्चा की है। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा जल्द ही प्रवेश करेगी ऐसे में आम आदमी की पीड़ा घर-घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेसी नेता जल्द ही संभाग स्तर पर व्यापक रूप से भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे।



शिवराज सरकार धनबल की सरकार



मध्यप्रदेश में आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर जयवर्धन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्तमान में जन बल की नहीं बल्कि धन बल की सरकार है सौदेबाजी की सरकार है। प्रदेश की जनता आज भी कमलनाथ की मांग कर रही है क्योंकि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में जो काम हुए भाजपा की 15 साल की सरकार में भी एक काम नहीं हो पाया। चाहे वो किसानों का कर्जा माफ हो, पेंशन बढ़ोतरी हो या फिर गरीबों को 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में देने का काम हो। जनता को यह सब काम याद है और आने वाले चुनाव में जनता जनार्दन फिर से कांग्रेस के हाथ मजबूत करेगी।



इमरती के बयान पर भी बोले



सरकारी जमीनों पर बीजेपी की कैबिनेट मंत्री दर्जा इमरती देवी की शह पर मूर्ति स्थापना को लेकर चल रहे विवाद पर जयवर्धन सिंह ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है और इस पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए बीजेपी के लोग इस तरह के काम करेंगे तो अच्छा संदेश नहीं जाएगा और जहां तक जानकारी है मूल बीजेपी के लोग भी इस काम से नाराज हैं।

 


MP News एमपी न्यूज Politics Gwalior former minister Jaivardhan Singh statement Jaivardhan said on statue dispute Jaivardhan counterattack on Imarti ग्वालियर में सियासत पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का बयान मूर्ति विवाद पर बोले जयवर्धन इमरती पर जयवर्धन का पलटवार