Jabalpur. देश में सुरसा के मुंह के समान बढ़ती हुई महंगाई का असर अब आम जनता को चीखने पर मजबूर कर रहा है। घरेलू गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी पर विपक्षी कांग्रेस हमलावर होती दिखाई दे रही है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 और व्यावसायिक सिलेंडर पर 350 रुपए बढ़ा दिए हैं। सरकार के इस कदम पर जब जबलपुर में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया से प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि महंगाई डायन अब डार्लिंग हो गई है। महंगाई के मुद्दे पर सड़क पर चिल्लाने वाली अभिनेत्रियां और नेत्रियां दोनों गायब हो गई हैं।
मध्य प्रदेश कि 15 माह की कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे लखन घनघोरिया ने महंगाई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में लखन घनघोरिया ने बहुचर्चित गीत सखी सैंया तो खूबै कमात है, महंगाई डायन खाए जात है को जोड़ते हुए कहा कि जिस तरह से 450 का गैस सिलेंडर 1100 का हो गया उससे अब लग रहा है कि डायन शायद डार्लिंग हो गई है।
- यह भी पढ़ें
एक बार फिर से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रु की बढ़ोतरी ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए विपक्ष को अवसर दे दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रु की बढ़ोतरी और कमर्शियल गैस सिलेंडर में 350 रु की बढ़ोतरी होने पर एक बार फिर से विपक्ष में बैठे नेताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया ने पूछा है कि दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है अब कहां गई वह नेत्रियां अभिनेत्रियां जो प्रदर्शन करती थीं।
कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया का महंगाई और गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के संदर्भ में दिया गया है बयान, भले ही सियासी रंग ले या ना ले लेकिन महंगाई का बढ़ना और खास तौर से सिलेंडर के दाम में बढोतरी गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ा ही कष्टप्रद है। बहरहाल चुनाव नजदीक हैं, विधानसभा चुनाव इसी वर्ष 2023 में होना है और 24 में आम चुनाव हैं। अब ऐसे में महंगाई से कराह रही जनता का गुस्सा चुनाव कैसे प्रभावित करता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।