इंदौर में रात में आनंद राय के घर पहुंचीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, FB पर पोस्ट वीडियो पर भड़कीं थीं; जूते से मारने की कही थी बात

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में रात में आनंद राय के घर पहुंचीं पूर्व मंत्री रंजना बघेल, FB पर पोस्ट वीडियो पर भड़कीं थीं; जूते से मारने की कही थी बात

INDORE. इंदौर में व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय के घर पूर्व मंत्री रंजना बघेल पहुंच गईं। वे आनंद राय के फेसबुक पर किए पोस्ट पर भड़कीं थीं। आनंद राय ने फेसबुक अकाउंट पर एक 7 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया था। आनंद राय ने लिखा था कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस वीडियो पर पूर्व मंत्री भड़क गईं और वीडियो जारी करके घर आकर जूते मारने की बात कही।



रात में आनंद राय के घर पहुंचीं रंजना बघेल



फेसबुक पर पोस्ट हुए वीडियो को लेकर भड़कने के बाद रंजना बघेल ने चेतावनी दी थी कि वे आनंद राय को घर जाकर जूते से मारेंगी। इसके बाद वे रात में ही आनंद राय के घर पहुंच गईं। आनंद राय की पत्नी ने कहा कि वे घर पर नहीं हैं। आप बाद में आइए। इस पर रंजना बघेल ने कहा कि आप गेट खोलिए मुझे नम्रता से बात करनी है। मैंने अभी आपके पति आनंद राय को पीछे की ओर भागते हुए देखा है। उनसे कहिए कि फर्जी खबरें ना चलाएं। आप उन्हें अच्छे से समझा दें।



क्या है पूरा मामला



डॉ. आनंद राय ने जो वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। उसमें रंजना बघेल, जयस नेता और विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं। उनके साथ बीजेपी के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी दिख रहे हैं। आनंद राय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में आदिवासी युवती की मौत के बाद थाने पर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां-हवाई फायर; 6 पुलिसकर्मी घायल



रंजना बोलीं- 2 साल पुराना वीडियो



वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि आनंद राय अपना भ्रामक पोस्ट हटाएं। यह वीडियो 2 साल पुराना है। जब यहां जनपद भवन व पुल का लोकार्पण हुआ था, उस समय का वीडियो है। ऐसा नहीं करते हैं तो मैं उन पर FIR कराऊंगी, घर जाकर जूता मारूंगी।



वीडियो देखें- 




Facebook post फेसबुक पोस्ट Dr. Anand Rai डॉ आनंद राय Former Minister Ranjana Baghel Ranjana Baghel reached Anand Rai house पूर्व मंत्री रंजना बघेल आनंद राय के घर पहुंचीं रंजना बघेल