संजय गुप्ता, INDORE. कोरोना काल में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने जलाया था। इस मामले में दर्ज केस में शनिवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें वर्मा कोर्ट में पेश हुए और वहां उन्हें जमानत मिल गई।
तुकोगंज थाने में दर्ज हुई थी एफआईआर
इंदौर के गीता भवन चौराहे पर शहर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया था। जिस दौरान थाना तुकोगंज द्वारा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल सहित कांग्रेस नेताओ पर धारा 188 एवं अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था।
और भी कई है मामले में आरोपी
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश चौकसे एवं शहर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया की पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सज्जन वर्मा के प्रकरण में तुकोगंज थाना विरुद्ध रमीज खान पर धारा 188 सहित अन्य धाराओं में जमानत पेश की गई। प्रकरण में पैरवी अधिवक्ता अंशुमन श्रीवास्तव अशोक जाधव, प्रमोद व्यास, शैलेन्द्र द्विवेदी, मुकेश सेठिया, आमिर खोकर, राहुल कालरा,लक्की वर्मा ने की।
कांग्रेस के कई नेता पहुंचे कोर्ट
एकजुटता दिखाने के लिए कोर्ट में काई कांग्रेस नेता भी पहुंचे थे। इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, गिरधर नागर, मनोहर धवन, अनिल यादव, अफसर पटेल, के के यादव, गोलू अग्निहोत्री, प्रेम खड़ायता, अभय वर्मा, अमन बजाज ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।