इंदौर में विधानसभा एक में चुनरी यात्रा से पूर्व विधायक गुप्ता ने दिखाया अपनी दावेदारी का दम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में विधानसभा एक में चुनरी यात्रा से पूर्व विधायक गुप्ता ने दिखाया अपनी दावेदारी का दम

योगेश राठौर, INDORE. कोविड के दो साल बाद फिर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने चुनरी यात्रा निकाली है। ये इस यात्रा का 12वां साल है। यात्रा तो वैसे पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ निकली लेकिन पूरा ध्यान अगले विधानसभा चुनाव की दावेदारी का रहा। इस यात्रा के बहाने गुप्ता ने भोपाल से लेकर इंदौर तक के नेताओं को एक मंच पर जमा किया। इसमें बीजेपी के मध्यप्रदेश प्रभारी मुरलीधार राव के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, हाल ही में फिर सक्रिय हुई सुमित्रा महाजन के साथ ही राष्ट्रीय संत उत्तम स्वामी महाराज, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मालिनी गौड़ भी शामिल हुए।



विधानसभा एक से दावेदारी की राह नहीं आसान



विधायक गुप्ता सीएम के करीबी माने जाते हैं। इसके साथ ही वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, पूर्व स्पीकर महाजन और विधायक मालिनी गौड़ के भी साथ है। अगले चुनाव में टिकट के लिए उन्हें सभी की जरूरत होगी क्योंकि बताया जा रहा है कि महू से विधायक और एक बार विधानसभा एक में चुनाव जीत चुकीं मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर इसी विधानसभा चुनाव से लड़ना चाहती हैं लेकिन निगम चुनाव के कारण गुप्ता को संजीवनी मिल रही है। महापौर चुनाव में कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी को विधानसभा एक से करीब 20 हजार वोट की हार मिली है। वहीं पुराने नेता गुप्ता के साथ है लेकिन यदि ऊषा ठाकुर अड़ती हैं तो फिर गुप्ता के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी।



ढाई किलोमीटर लंबी थी माता की चुनरी



यात्रा संयोजक और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि 'पर्यावरण संरक्षण' के संकल्प के साथ विशाल चुनरी यात्रा आज ऐतिहासिक स्वरूप में सम्पन्न हुई। मां नवदुर्गा के उपासना पर्व नवरात्रि में विशाल चुनरी यात्रा बड़ा गणपति मन्दिर में श्री गणेश की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई। बिजासन मां को लाखों सलमा सितारों से जड़ी चुनरी चढ़ाई। गुप्ता का दावा है कि विशाल चुनरी यात्रा में एक लाख से अधिक श्रध्दालु और राष्ट्रभक्त सम्मिलित हुए।



6 किलोमीटर तक श्रद्धालु



6 किलोमीटर लंबी यात्रा के दोनों सिरे श्रद्धालुओं से जुड़े हुए थे। चुनरी यात्रा का पहला सिरा बिजासन माता मन्दिर पर पहुंच गया था, तो दूसरा सिरा बड़ा गणपति मन्दिर पर ही था। स्वच्छता अभियान के नारे को चरितार्थ करते हुए स्वयं सेवक कार्यकर्ता यात्रा के पीछे सफाई करते हुए चल रहे थे। दो हजार से ज्यादा चुनरी रक्षक संभाल रहे थे ट्रैफिक व्यवस्था। यात्रा अग्रसेन चौराहा, बीएसएफ चौराहा, शिक्षक नगर कालानी नगर चौराहा, विद्याधाम मंदिर से एरोड्रम रोड होते हुए बिजासन माता मंदिर पहुंची।


MP News Former MLA Sudarshan Gupta पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता मध्यप्रदेश की खबरें chunri yatra indore चुनरी यात्रा इंदौर