MP: 15 करोड़ की जमीन से हटा कब्जा, पूर्व MLA का आरोप- भूमाफिया को 'दिग्गी' का संरक्षण

author-image
एडिट
New Update
MP: 15 करोड़ की जमीन से हटा कब्जा, पूर्व MLA का आरोप- भूमाफिया को 'दिग्गी' का संरक्षण

गुना (Guna) जिले में 18 अक्टूबर को भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी। प्रशासन ने भूमाफिया (Land Mafia) भवानीसिंह राजपूत के कब्जे से 15 करोड़ की कीमत की 750 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटाया था। अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। चांचौड़ा इलाके की पूर्व विधायक और बीजेपी (BJP) नेता ममता मीना ने इस जमीन पर अतिक्रमण के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा कि दिग्विजय सिंह के संरक्षण में कुंभराज के रामदास राजपूत और उनके भाइयों ने जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था।

कई सालों से था अवैध कब्जा

मीना ने लिखा कि गुना जिला प्रशासन के विशेष अभियान के तहत कुंभराज के गुलवाड़ा-चक में रामदास राजपूत और उनके भाइयों से 20 करोड़ कीमत की 750 बीघा सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराकर सरकार ने अपने अधिकार में लिया है। यह अवैध कब्जा कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह के संरक्षण में रामदास राजपूत ने कई वर्षों से कर रखा था। 

भवानी सिंह पर कई मामले दर्ज

प्रशासन के मुताबिक, अतिक्रमणकारी भवानीसिंह राजपूत गुंडा है, भवानी के खिलाफ कुंभराज थाने में एनडीपीएस (NDPC), जुआ, वाहन चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, अवैध हथियार रखने, शासकीय कर्मचारियों से मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधी तमाम धाराओं में नौ मामले दर्ज हैं। गौरतलब है कि अगस्त के महीने में भवानी सिंह अपने एक साथी समेत घातक हथियारों की तस्करी करते हुए गुना कोतवाली क्षेत्र में पकड़ा गया था, जिनके कब्जे से 315 बोर के पांच देशी कट्टे बरामद हुए थे।

Digvijay Singh guna गुना The Sootr land mafia भूमाफिया कार्रवाई अवैध कब्जा सीएम दिग्विजय