पूनम राउत, BALAGHAT. एक बार फिर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री विवादों में घिर गए है। पूर्व विधायक दरबूसिंह उईके ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दरअसल बागेश्वर धाम परसवाड़ा के भादुकोटा में रामकथा सुनाएंगे। इसको लेकर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री बालाघाट में वनवासी रामकथा के आयोजन को लेकर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंगल में रहने वाले आदिवासियों को कथा सुनाएंगे। इसी को लेकर पूर्व विधायक दरबूसिंह उईके, धीरेंद्र के विरोध में खड़े हो गए हैं। वह धीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराने परसवाड़ा थाना पहुंचे। वहां पर उन्होंने धीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
धीरेंद्र ने किया आदिवासियों का अपमान
दरबूसिंह उईके ने दावा किया है कि धीरेंद्र ने आदिवासियों का अपमान किया है। हम उनके आगमन का विरोध नहीं करते लेकिन आदिवासियों का अपमान कर धीरेंद्र ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। धीरेंद्र ने आदिवासी समुदाय को जंगल में रहने वाले आदिवासी कहकर संबोधित किया है। उनके इन शब्दों से बहुत आहत है। उन्होंने परसवाड़ा थाना पहुंचकर आदिवासियों को अपमानित करने वाले धीरेंद्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
आदिवासी समुदाय के लोग अच्छे-अच्छे पदों पर पदस्थ- दरबूसिंह
पूर्व विधायक दरबूसिंह उईके ने कहा कि जंगल में रहने वाले आदिवासी से क्या अभिप्राय है, आज आदिवासी उच्च शिक्षित है, साथ हीदेश के सर्वमान्य पदो को सुशोभित कर रहे हैं। देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रोपद्री मुर्म, राज्यपाल मंगलूभाई पटेल और वन मंत्री कुंवर विजयशाह भी आदिवासी समाज से आते हैं। हमारी मांग है कि आदिवासियों को जंगल में रहने वाला बताने वाले धीरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए।
ये खबर भी पढ़िए...
23- 24 मई को धीरेंद्र की कथा का आयोजन
बता दें, परसवाड़ा में 23 और 24 मई को धीरेंद्र की वनवासी राम कथा का आयोजन है, जिसको लेकर अलग-अलग समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है। एक तरफ कलार समाज और दूसरी ओर आदिवासी समाज ने कार्यक्रम को पेसा एक्ट कानून का उल्लंघन करना बताया है, जिसको लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर दोनों ही समाज ने मिलकर कलेक्टर कार्यालय के सामने धीरेंद्र के पोस्टरों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शासन-प्रशासन की सांसे फूलती नजर आ रही है।