संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान इंदौर विधानसभा एक के वार्ड 9 में 22 फरवरी, बुधवार को अजीबोगरीब स्थिति बन गई। यात्रा के दौरान यहां पर पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और पार्षद राहुल जायसवाल के साथ महापौर कई विकास कार्याें को भूमिपूजन करने जा रहे थे। इसकी पूरी तैयारी हो गई थी। भूमिपूजन कुम्हारखेड़ी में आंगनबाड़ी की रिटर्निंग वाल और बगीचे के काम का था। जब इस काम की महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों से जानकारी ली तो उन्होंने बता दिया कि यह काम पूर्व कांग्रेस पार्षद सर्वेश तिवारी के समय मंजूर हुए थे और इनका टेंडर अभी नहीं लगा है। इसके बाद महापौर ने बगीचे की ड्रेनेज लाइन की जानकारी मांगी तो पता चला कि अभी इसका भी टेंडर नहीं हुआ है। इसके बाद महापौर ने भूमिपूजन करने से मना कर दिया।
पूर्व विधायक बोले - टेंडर तो हो जाएंगे, अभी तो कर दीजिए
महापौर भार्गव ने कहा कि बिना वर्क आर्डर और टेंडर के भूमिपूजन कैसे कर सकता हूं? इस पर पूर्व विधायक गुप्ता ने कहा कि फाइल हो ही जाएगी, आप अभी तो विकास यात्रा में यह भूमिपूजन कर दो। इस पर महापौर ने हाथ जोड़ लिए और कहा कि मुझे तो आप माफ करो, मैं यह नहीं कर पाउंगा और फिर गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें...
टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं गुप्ता
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में गुप्ता कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला से चुनाव हार गए थे। इस बार फिर वह टिकट की उम्मीद में दिन-रात एक किए हुए हैं। हर वार्ड में लगातार विकास यात्रा में वह आगे लीड लेकर घूम रहे हैं और अधिक से अधिक काम दिखाने की जुगत में लगे हुए हैं। इसमें वह महापौर, सांसद, पूर्व सांसद, पूर्व महापौर से लेकर अधिक से अधिक जनप्रतिनिधि बुलाने में लगे हुए हैं। वह विधायक रहते हुए विधायक आपके द्वार कार्यक्रम भी चला चुके हैं, लेकिन इसका कोई राजनीतिक फायदा उन्हें साल 2018 के चुनाव में नहीं मिला था। अब विकास यात्रा के सहारे वह टिकट यात्रा की उम्मीद में हैं।