दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने से BJP के पूर्व सांसद आलोक संजर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा- आ लौट के आजा मेरे मीत...बुलाते हैं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने से BJP के पूर्व सांसद आलोक संजर हुए भावुक, सोशल मीडिया पर लिखा- आ लौट के आजा मेरे मीत...बुलाते हैं

BHOPAL. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का फैसला कई बीजेपी नेताओं को दुखी कर रहा है। बीजेपी नेता अपने इस दुख को सोशल मीडिया पर बयां कर रहे हैं। भोपाल से सांसद रहे आलोक संजर ने सोशल मीडिया पर एक गीत लिखकर दीपक जोशी को वापस बुलाया है।



संजर ने इस तरह बयां किया अपना दर्द



भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि 'राजनीति भी क्या चीज है, अपने हुए पराए, दूजा अजीज है। कई मौका परस्तों के चेहरों पर मुस्कान, कुटिल दिखाई देती है.' आलोक अंजर ने आगे स्व. कैलाश जोशी को याद करते हुए लिखा, 'उनके मेरे और मेरे परिवार पर कितने उपकार हैं। आ लौट के आजा मेरे मीत, तुझे हम सब मन के मीत बुलाते हैं।'



ये भी पढ़ें...






पिता का फोटो लेकर भी साथ गए



पूर्व सीएम कैलाश जोशी ताउम्र बीजेपी में रहे हैं। उनके बेटे दीपक जोशी 2018 में चुनाव हार गए थे। चुनाव हारने के बाद से ही दीपक जोशी को उपेक्षा महसूस हो रही थी। नतीजतन दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का फैसला किया। दीपक जोशी ने तीन दिन पहले ही पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस जॉइन की है। खास बात यह रही कि इस दौरान दीपक जोशी ने पिता कैलाश जोशी की फोटो लेकर कांग्रेस की सदस्यता ली।



विधायक मनोज बने दीपक की उपेक्षा का कारण



पूर्व मंत्री दीपक जोशी साल 2018 में कांग्रेस के मनोज चौधरी से विधानसभा चुनाव हार गए थे। इसके बाद मनोज चौधरी ने बीजेपी का थामन थाम लिया था और वे उपचुनाव में बीजेपी की और से भी जीत गए थे। माना जाता है कि मनोज चौधरी के आने के बाद से ही बीजेपी में पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पूछ कम हो गई थी। विधायक मनोज चौधरी की वजह से ही दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है।


Alok Sanjar wrote on social media Deepak Joshi joined Congress मध्यप्रदेश न्यूज Former MP Alok Sanjar expressed grief Deepak Joshi left BJP आलोक संजर ने सोशल मीडिया पर लिखा Madhya Pradesh News दीपक जोशी ने कांग्रेस जॉइन की दीपक जोशी ने छोड़ी बीजेपी पूर्व सांसद आलोक संजर ने जताया दुख
Advertisment