इंदौर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि: FSSAI ने दिया क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा

author-image
एडिट
New Update
इंदौर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि: FSSAI ने दिया क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा

इंदौर नंबर वन (Indore) का तमगा हासिल करने के मामले में अव्वल रहता है। स्वच्छता में इंदौर चार बार पूरे देश मे प्रथम आया है। मंगलवार को वैक्सीनेशन (indore vaccinaton) में भी फर्स्ट डोज में पहला तमगा हासिल किया है। बुधवार को इंदौर खान पान के ठियो को क्लीन स्ट्रीट फूड हब (clean street food hub) के लिए नंबर वन का तमगा मिला है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने 5 अगस्त के सर्वे किया था। जिसके बाद शहर के सराफा बाजार और 56 दुकान को यह सम्मान मिला है।

मंत्री और सेलिब्रिटी की पहली पसंद

इंदौर के सराफा बाजार और 56 दुकान को खाने पीने के शौकीन लोगो की पहली पसंद माना जाता है। देश ही नहीं विदेशी सैलानी भी इंदौर (indore food) आने के बाद इन दोनों जगहों पर अलग अलग व्यंजनों का आनंद लेने जरूर आते हैं। राजनेता हो या मंत्री या हो कोई बड़ी सेलिब्रिटी वो इंदौर आने के बाद 1 बार जरूर इन जगहों पर जाकर खाने के चटखारों का मजा अवश्य लेते हैं।  

इंदौरियों में खुशी की लहर

इंदौर को मिली इस उपलब्धि के बाद इंदौरियो में काफी खुशी देखने को मिल रही है। शहर की यामिनी ने बताया कि जिस तरह से इंदौर क्लीन सिटी में पिछले 4 बार से देश में नंबर वन आ रहा है, वही अब क्लीन स्ट्रीट फूड में भी नंबर वन आना बड़ी खुशी की बात है। कि इंदौर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि शामिल हो गई है।  

व्यापारियों की मेहनत का नतीजा

56 दुकान व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा की माने तो इसके लिए लगातार 56 दुकान के व्यापारियों ने मेहनत की है और इसी का नतीजा है कि 56 दुकान को क्लीन स्ट्रीट फूड में नंबर वन पायदान पर काबिज हुआ है। वहीं, सराफा व्यापारियों का कहना है की यह इंदौर के लिए गौरव का विषय है जहां एक और इंदौर के नाम देश में कई उपलब्धियां है। वही इस तरह का तमगा मिलना इंदौर की जनता के लिए फक्र की बात है। 

The Sootr indore food hub indore food award indore numbeer one indore food market clean street food hub क्लीन स्ट्रीट फूड हब fssai servay