MANDLA. मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला में 1261 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 5 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास किया। इस दौरान गडकरी बोले की विकास के लिए रोड अच्छे होने चाहिए। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर-मंडल की बदहाल सड़क के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी। उन्होंने अधिकारियों से पुराने ठेके को सस्पेंड कर नया टेंडर निकालने के आदेश दिए हैं।
गडकरी ने मांगी माफी
गडकरी ने कहा कि मैं इस काम से खुश नहीं हूं, यदि जनता को तकलीफ हुई है तो माफी भी मांगना चाहिए। बता दें कि 400 करोड़ की लागत से बरेला-मंडला की 63 किमी सड़क के काम में काफी कमियां पाई जा चुकी हैं। कान्हा नेशनल पार्क पूरी दुनिया में फेमस है। जो अब सीधा एनएच से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि वनवासियों के लिए जो सामाजिक आर्थिक और शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े हैं, उनका विकास करना राज्य और केंद्र सरकारों की प्राथमिकता में है।
नर्मदा एक्सप्रेस वे भी बनेगा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कबीर चौरा से लेकर धार तक नर्मदा एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ औद्योगिक विकास की बात कही। वहीं नितिन गडकरी ने सहमति जताते हुए कहा कि जल्द ही प्रदेश में नर्मदा एक्सप्रेस वे भी बनेगा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गडकरी से मैंने आग्रह किया था कि कान्हा नेशनल पार्क को सीधे रोड से जोड़ने एक नेशनल हाइवे बनाया जाए, ताकि बड़ी संख्या में पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क पहुंच सकें। उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकारते हुए पूरे महाकौशल को सड़कों की सौगात दे दी है। सीएम बोले कि कान्हा तक नेशनल हाइवे जुड़ जाने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।
वृहद सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री गडकरी जबलपुर में भी वृहद सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करने जा रहे हैं। जबलपुर में 4050 करोड़ रुपए की लागत से 214 किलोमीटर लंबे 8 राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास होगा जिसमें जबलपुर की आउटर रिंगरोड भी शामिल है। गडकरी का सुबह लगभग 11.35 बजे नागपुर से विशेष विमान द्वारा जबलपुर आगमन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डुमना विमानतल पर उनकी आगवानी की जिसके बाद वे कुछ देर एयरपोर्ट पर रुकने के बाद सीएम शिवराज के साथ चॉपर से मंडला के लिए रवाना हुए।