जबलपुर में 7 नवंबर को रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे गडकरी, 3 हजार करोड़ की लागत से बनेगी प्रदेश की सबसे लंगी रिंगरोड

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में 7 नवंबर को रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे गडकरी, 3 हजार करोड़ की लागत से बनेगी प्रदेश की सबसे लंगी रिंगरोड

Jabalpur. मध्यप्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड का भूमिपूजन 7 नवंबर को जबलपुर में होने जा रहा है। 112 किलोमीटर लंबी इस रिंग रोड की लागत करीब 3 हजार करोड़ रुपए है। इसे अगले 50 सालों के विकास को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। जबलपुर आगमन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दमोहनाका फ्लाई ओवर विस्तार का भी भूमिपूजन करेंगे। जबलपुर सांसद राकेश सिंह इस ड्रीम प्रोजेक्ट को अपने कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। 



सांसद राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए शहर के चारों ओर एक बड़ी रिंग रोड बनवाने का सपना था। उनके आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को भारतमाला प्रोजेक्ट में जोड़ने सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी थी। जिसके चलते प्रदेश की सबसे बड़ी रिंग रोड जबलपुर में बनने जा रही है। इसके बनने से जबलपुर के विकास में पंख लग जाऐंगे। साथ ही जबलपुर के लॉजिस्टिक हब बनने के सपने को शीघ्र अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जाएगा। 



6 राष्ट्रीय राजमार्ग जुड़ेंगे



इस प्रस्तावित रिंग रोड में सभी दिशाओं से मिलने वाले 6 राष्ट्रीय राजमार्ग मिलेंगे। प्रस्तावित 112 किलोमीटर लंबी रिंगरोड इन सभी नेशनल हाइवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। जिससे शहर के अंदर भारी यातायात का दबाव भी कम होगा। 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस रिंग रोड के लिए 550 हेक्टेयर जमीन का अर्जन 250 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत 8 बड़े पुल, 38 छोटे पुल, 3 आरओबी, एक वैडक्ट, 7 फ्लाईओवर, एक ओवरपास, 30 अंडरपास निर्मित किए जाऐंगे। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए रिंग रोड के दोनों ओर दो लाख पौधे लगाए जाऐंगे और वर्षाजल संग्रहण के लिए 448 प्रणालियां लगाई जाऐंगी। 


जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News 3 हजार करोड़ की लागत से बनेगी प्रदेश की सबसे लंगी रिंगरोड जबलपुर में 7 नवंबर को रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे गडकरी the longest ring road of the state will be built Gadkari will lay the foundation stone of ring road in Jabalpur
Advertisment