Damoh. दमोह की कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक चोरों को पकड़ा है जिनके पास से चोरी की पांच बाइक जब्त की गई हैं। खास बात यह है कि अब तक वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाला यह गिरोह चोरी के वाहन का चेचिस नंबर ही बदल देता था। जिससे चैकिंग के दौरान चोरी का वाहन पकड़ में न आ पाए। सभी आरोपी चोरी के वाहन निजी उपयोग में लाते थे जिस कारण लंबे समय तक ये पुलिस की निगाह से बचे रहे।
कोतवाली टीआई विजय राजपूत ने बताया कि कुछ समय से दमोह शहर से बाइक चोरी के मामले सामने आ रहे थे । पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी , लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था । कुछ दिन पहले ही उन्हें मानस भवन के पास एक संदेही युवक मिला , जिसे पकड़कर पूछताछ की गई , तो उसने अपने साथियों के नाम बताए और यह भी बताया कि उन्होंने अलग - अलग थाना क्षेत्र से बाइक चोरी की है । एक के बाद एक सभी तीनों आरोपियों को पकड़ा गया , जिनके पास से 5 बाइक बरामद की गई है ।
आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है । टीआई ने बताया कि यह आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उन्हें निजी उपयोग में लाते थे और बाइक की नंबर प्लेट और चेचिस नंबर भी मिटा देते थे । पकड़े गए आरोपियों में वीरू पिता शंकर अहिरवार 24 वर्ष निवासी किशनगंज दमोह , कृष्णा पिता शोभादास विश्वकर्मा निवासी वरखेडा दुर्गादास , जाकिर अली पिता जाफर अली 32 वर्ष निवासी नरसिहगढ हैं।