सीहोर के बुधनी में पति को जमानत दिलाने के बहाने महिला को बुलाया,आधे रास्ते में गाड़ी से रोककर किया गैंग रेप

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
सीहोर के बुधनी में पति को जमानत दिलाने के बहाने महिला को बुलाया,आधे रास्ते में गाड़ी से रोककर किया गैंग रेप

BHOPAL. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में एक महिला से गैंग रेप का मामला सामने आया है। जिसमें  महिला के साथ तीन लोगों ने रेप कर दिया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल जांच में गैंग रेप की पुष्टि हुई है। महिला ने शिकायत में बताया कि पति की जमानत कराने का लालच देकर उसे बरखेड़ा ले जाते वक्त रेप कर दिया।



आरोपी सलीम ने दी पति की जमानत कराने की लालच



महिला ने शिकायत बताया कि उसका पति चोरी के एक मामले में होशंगाबाद जेल में बंद है। पति की जमानत के सिलसिले में उसकी मुलाकात बीते दिनों सलीम नाम के एक आदमी से हुई। सलीम ने बताया कि वो कुछ लोगों को जानता है जो आसानी से उसके पति की जमानत करवा देंगे। जिसके बाद उसने 2 दिन पहले महिला को बरखेड़ा जाने के लिए राजी किया। पीड़िता ने बताया कि सलीम की बातों में आकर महिला बरखेड़ा जाने को तैयार हुई, लेकिन बीच रास्ते में ही सलीम ने गाड़ी रोक दी। नेशनल हाईवे-69 के मिडघाट सेक्शन के पास पहले से मौजूद आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया।



रेप के सभी आरोपी गिरफ्तार



महिला की शिकायत के अनुसार, गैंग रेप करने के बाद आरोपी महिला को अकेले छोड़कर भाग गए। महिला किसी तरह से अपने घर पहुंची और अगले दिन यानी 6 मार्च को सीहोर के बुधनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले चूंकि सीएम के नगर- बुधनी से जुड़ा था, सो पुलिस ने सक्रियता दिखाई और महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


Woman rape in Budhni Rape in Budhni Rape in Sehore Rape in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश न्यूज बुधनी में महिला रेप बुधनी में रेप Madhya Pradesh News सीहोर में रेप मध्यप्रदेश में रेप
Advertisment