जितेंद्र सिंह, GWALIOR. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सीमेंट कारोबारी को मोबाइल पर हत्या की धमकी देने का मामला सामने आया है। कॉल करने वाले ने खुद को गैंग का शार्प शूटर बताकर कारोबारी की दो दिन में हत्या करने की बात कही। जिसके बाद घबराया कारोबारी पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दी है।
20 लाख रुपए में हत्या की सुपारी
ग्वालियर के नया बाजार मोहरकर की गली निवासी सुभाष चंद्र जैन सीमेंट का कारोबार करते हैं। शनिवार (20 मई) को मूलरूप से भिण्ड निवासी कारोबारी के बेटे राहुल जैन के मोबाइल पर अनजान नंबर 8531895901 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने राहुल को बताया कि वह पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है। उसे, कारोबारी की हत्या करने के लिए 20 लाख रुपए की सुपारी मिली है। उनकी गैंग का तरीका है कि जिसकी सुपारी मिलती है उसको सूचना देकर ही हत्या करते हैं। दो दिन में तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगा।
ये भी पढ़ें...
हत्या की धमकी से घबराया परिवार
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम और हत्या की धमकी सुनते ही कारोबारी के बेटे ने परिवार को जानकारी दी। राहुल के पिता सुभाष चंद्र ने कंपू थाना पहुंचकर पूरी बात पुलिस को बताई। कारोबारी का कहना है कि उसकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मोबाइल सिम तमिलनाडु से खरीदी बताई जा रही है। पुलिस धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी है।
आखिर कौन से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
पंजाबी सिंगर सिद्ध मूसेवाला की पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। लॉरेंस बिश्नोई पर करीब 50 से अधिक केस दर्ज हैं। वह जेल से ही अपनी गैंग को ऑपरेट करता है। उसकी गैंग में भारत, कनाडा और अन्य देशों में करीब 700 शार्प शूटर हैं।
पुलिस बोली, मोबाइल सिम तमिलनाडु से जारी
सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि सीमेंट कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई तो पता चला है कि वह तमिलनाडु से जारी हुआ है। पुलिस की एक टीम मामले की जांच में जुट गई है। जल्द धमकी देने वाले का पता लगा लिया जाएगा।