मध्यप्रदेश के 14 जिलों में बिछाई जाएगी गैस पाइपलाइन, घर-घर में होगा गैस कनेक्शन, सितंबर तक काम पूरा होने का अनुमान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के 14 जिलों में बिछाई जाएगी गैस पाइपलाइन, घर-घर में होगा गैस कनेक्शन, सितंबर तक काम पूरा होने का अनुमान

Bhopal. मध्यप्रदेश में भी अब महानगरों की तरह गैस पाइप लाइन के जरिए घर-घर में गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। जल्द ही प्रदेश के 14 जिलों में गैस सिलेंडर की डिलेवरी का सिस्टम भी बंद हो जाएगा। असल में नागपुर-छिंदवाड़ा-जबलपुर गैस पाइपलाइन बिछाने का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। शुरुआती तौर पर इस परियोजना में महाकौशल क्षेत्र में करीब 317 किलोमीटर के क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है कि सितंबर के महीने तक पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा भी हो जाएगा। जिसके बाद गैस सिलेंडर खत्म होने का डर लोगों के दिल से हमेशा के लिए उड़नछू हो जाएगा। पीएम गतिमान योजना के अंतर्गत घर-घर गैस पाइप लाइन से कनेक्शन दिए जाने हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • सिंगरौली में कोयला, काले हीरे के बाद अब मिट्टी उगलेगी सोना, जाने यहां की मिट्टी में आईआईटी क्यों कर रहा रिसर्च



  • मध्यप्रदेश में इस योजना के तहत पहले चरण में महाकौशल और बुंदेलखंड के संभाग चुने गए हैं। पहले चरण में 14 जिलों में पाइप लाइन बिछाई जानी है। गेल इंडिया के तहत मुंबई से ओडिशा तक 1390 किलोमीटर की गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। जिसमें मध्यप्रदेश में पाइपलाइन लाने के लिए नागपुर से कनेक्शन किया गया है। अभी योजना के तहत 317 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। 



    बताया जा रहा है कि कुल 7 हजार 844 करोड़ की लागत से इस परियोजना को पूरा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 3 तरह की गैस पाइप लाइन में लाने का काम किया जा रहा है। पाइपलाइन के जरिए सीएनजी, एलपीजी और पीएनजी गैस लाई जाएगी। इस पाइपलाइन के जरिए न केवल सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों की संख्या में इजाफा होगा बल्कि शहरों में होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी। शुरूआती चरण में प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, कटनी, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, डिंडौरी, बैतूल, उमरिया, सागर और दमोह में इस पाइपलाइन को बिछाया जाना है। 




     


    MP News MP न्यूज़ Gas pipeline project gas pipeline will be laid in 14 districts PM Gatimaan Yojana गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट 14 जिलों में बिछाई जाएगी गैस पाइपलाइन पीएम गतिमान योजना