कुमार विश्वास को हत्या की धमकी देने वाला इंदौर से गिरफ्तार, आरोपी बोला- मेरा केजरीवाल से भावनात्मक लगाव है

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
कुमार विश्वास को हत्या की धमकी देने वाला इंदौर से गिरफ्तार, आरोपी बोला- मेरा केजरीवाल से भावनात्मक लगाव है

योगेश राठौर, INDORE. देश के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास को हत्या की धमकी देने वाला आरोपी इंदौर से गिरफ्तार हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने इंदौर से आरोपी लोकेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है, वह इंदौर के सुदामानगर क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उसे गाजियाबाद ले गई है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को काफी पसंद करते हैं और उनसे वैचारिक व भावनात्मक लगाव है। इसी के चलते उसने शहीद उधम सिंह की शपथ लेते हुए यह धमकी वाला ईमेल किया था।




— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 20, 2022



यह हुई थी शिकायत



कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडेय ने 18 नवंबर को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि कुछ दिनों से लगातार ई-मेल भेजकर धमकियां दी जा रही हैं। इसमें भगवान श्रीराम के लिए भी गलत शब्द कहे जा रहे हैं। इस मेल में आरोपी शुक्ला ने केजरीवाल को विश्वास से अधिक बेहतर बताते हुए उन पर टिप्पणी नहीं करने की चेतावनी दी थी। इसमें कहा गया था कि उन्होंने सरकारी स्कूलों का स्तर सुधार दिया, मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए। 



केजरीवाल को लेकर विश्वास ने किया था ट्वीट



इसी मामले को लेकर विश्वास ने एक ट्विट भी किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरा और राम का महिमा मंडन पसंद नहीं, कह रहे हैं कि मार देंगे। ठीक है लेकिन अपने हिंदुओं को बोलो कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली नहीं दें., नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो।




— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 20, 2022



 


Arrested for threatening Kumar Vishwas threatening to kill Kumar Vishwas Arvind Kejriwal supporter arrested Indore police action case registered in Ghaziabad कुमार विश्वास को धमकाने वाला गिरफ्तार कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी अरविंद केजरीवाल के समर्थक गिरफ्तार इंदौर पुलिस की कार्रवाई गाजियाबाद में केस दर्ज