/sootr/media/post_banners/7dd1380c91675a6c8148af2dbaa9b9657e3c9f3000ec6c1d49a78381ff0dcc6b.png)
भोपाल. 2 अक्टूबर को राजधानी भोपाल (Bhopal) के कोलार (Kolar) इलाके में आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां के सिंगापुर सिटी कवर्ड कैंपस (Singapore City Apartment) में 6वीं मंजिल की छत से कूदकर एक 25 वर्षीय युवती अदिति रघुवंशी ने सुसाइड कर लिया। आत्महत्या करने से पहले युवती ने अपने भाई और पिता को एक मैसेज भी भेजा था जिसमें उसने लिखा कि आपके लिए यह रकम छोटी हो सकती है लेकिन मेरे लिए यह बड़ी रकम है। हालांकि, कोलार थाना पुलिस ने कहा कि उसे ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला है। दरअसल, युवती की मां ने उसकी शादी के लिए पांच लाख रुपए इकठ्ठा किए थे। साइबरों ठगों ने युवती से वो पैसे ठग लिए।
ऑनलाइन कंपनी में निवेश किया था पैसा
युवती ने इन रुपयों को एक ऑनलाइन कंपनी में निवेश किया था। कंपनी से जब पैसा वापस नहीं मिला, तो उसे महसूस हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गई। इस कारण वह तनाव में थी। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अदिति रघुवंशी (26) पिता प्रदीप रघुवंशी ने एमएड किया था। वह बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाती थी। रोज की तरह शनिवार सुबह वह छत पर वह घूमने गई थी। इसी दौरान यह घटना हुई।
प्रारंभिक तौर पर सुसाइड का मामला लग रहा
टीआई पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि युवती छठवीं मंजिल में जाकर खुदकुशी की होगी। छत पर भी करीब दो फीट ऊंची रेलिंग है। सामान्य स्थिति में वहां से कोई गिर नहीं सकता।