INDORE. द केरल स्टोरी देखने के बाद मध्यप्रदेश की एक युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ। दरअसल, युवती इंदौर में एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती थी। प्रेम संबंध में फंसी युवती ने जब केरल स्टोरी फिल्म देखी तो वह सीधे थाने जा पहुंची। जहां उसने थाने में इसकी जानकारी दी। करीब 2 घंटे तक युवती की काउंसलिग हुई। जिसके बाद धर्म परिवर्तन करा रहे युवती के प्रेमी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कराया।
ये है मामला
युवती ने इंदौर खजराना थाने में बताया कि वह एक मुस्लिम लड़के से प्रेम करती है। उसके प्रेमी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। वहीं अब वह उसका धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। युवती ने बताया कि लड़के ने पहले उसे अपने धर्म का मानने की बात की थी। उसके इसी प्रेम से वह बहकावे में आ गई और प्रेम संबंध बना बैठी थी। जब युवती ने द केरल मूवी देखने के लिए मुस्लिम युवक से जिद की तो युवक उसे फिल्म दिखाने ले गया। जिसके बाद युवती को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह सीधे खजराना थाना जा पहुंची। जहां पर थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने 2 घंटे तक युवती की पहले काउंसलिंग की।
ये भी पढ़ें...
थाना प्रभारी ने छोटी बहन की तरह समझाया
युवती काफी डर रही थी, जब थाना प्रभारी ने उसे अपनी छोटी बहन कह कर समझाइश दी, तब युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कराया। आरोपी युवक लगातार युवती पर धर्म परिवर्तन के बाद शादी करने का दबाव बना रहा था। जब पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने पहुंची तो युवती का गुस्सा थमा नहीं और युवती ने पुलिस कस्टडी में ही युवक को चांटा जड़ दिया। द केरल मूवी का जो संदेश था वह अब युवतियों में दिखाई देने लगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है केरल स्टोरी की कहानी
कहानी शुरू होती है शालिनी उन्नीकृष्णन से जिसे अफगानी सुरक्षा फोर्स आतंकवादी करार देते हुए हिरासत में लेती है। शालिनी बार-बार यह कहने की कोशिश करती है कि वो पीड़ित है, लेकिन उस पर कोई विश्वास नहीं करता। तब फ्लैशबैक में शुरू होती है शालिनी की कहानी, कोच्चि की शालिनी कासरगोड के नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई करने जाती है, वहां उनकी मुलाकात नीमा, गीतांजलि और आसिफा से होती है। तकनीक और प्रोफेशनल ट्रेनिंग के तहत आसिफा अपने तीन खास दोस्तों का ब्रेन वॉश करते है। इस्लाम धर्म सर्वश्रेष्ठ है और इसे सबको स्वीकारना चाहिए, ये विचार उनके दिमाग में डालती रहती है। किस तरह से केरल की ये लड़कियां आसिफा के चंगुल में फंस जाती हैं, कैसे इन लड़कियों को प्रेग्नेंट कराने के बाद बाहर देश भेजा जाता है, इन लड़कियों के साथ-साथ उनका परिवार भी किस मुश्किलों से गुजरता है, कहानी इन्हीं चीजों के इर्द गिर्द घूमती है।