/sootr/media/post_banners/968eab35e85859929d748ff9a98d0cbcdb3744c6fe5129379b86670a9e514dc0.jpeg)
Jabalpur. इन दिनों छात्रों में तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित वेबसीरीज गर्मी को काफी पसंद किया जा रहा है। सीरीज के एक एपिसोड में महिला किरदार यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में चुपचाप घुस जाती है, जिसके बाद एक बड़ा घटनाक्रम घटित हो जाता है। यह तो थी वेबसीरीज की बात लेकिन जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में भी कुछ ऐसा ही हुआ। देवेंद्र छात्रावास में एक छात्रा एंट्री लेने लगी, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा ऐसा किए जाने पर हॉस्टलर्स गेट पर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से विवाद करना शुरू कर दिया। फिलहाल सुरक्षा कर्मियों ने घटना की वीडियोग्राफी कर प्रशासन तक पहुंचा दी है।
- यह भी पढ़ें
विवादों में रहता है देवेंद्र छात्रावास
आरडीयू के देवेंद्र छात्रावास का विवादों से पुराना नाता रहा है, छात्र संगठन अक्सर यह शिकायत करते आए हैं कि हॉस्टल में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और आपत्तिजनक हरकतें होती आई हैं। बीते दिनों कुछ हॉस्टलर्स ने कुलसचिव तक को धमका दिया था, जिसके बाद मामला पुलिस तक जा पहुंचा और तीनों आरोपी छात्रों को रेस्टिकेट भी कर दिया गया। वहीं हॉस्टल और विश्वविद्यालय की सुरक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिकों को तैनात किया जा चुका है। जिन्होंने हॉस्टल में छात्रा के प्रवेश को नियमविरुद्ध पाते हुए तत्काल उसे हॉस्टल में एंट्री लेने से रोक दिया, जो बात कुछ हॉस्टलर्स को नागवार गुजरी और फिर हंगामा खड़ा करने का प्रयास किया गया।
प्रबंधन करा रहा मामले की जांच
इस मामले में सुरक्षा कर्मियों ने पूरे विवाद की वीडियोग्राफी कर प्रबंधन को सौंपा है। उधर प्रबंधन मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कह रहा है।
देवेंद्र छात्रावास के वॉर्डन प्रो विशाल बन्ने ने बताया कि मामले की सूचना सुरक्षा कर्मियों से प्राप्त हुई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई और कुलसचिव और कुलपति को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।