BHOPAL. ग्लुकोमा (कांचबिंद) की निशुल्क जांच एवं शिविर का शुभारंभ 18 मार्च, शनिवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राज्य भवन में किया। विश्व ग्लोकोमा सप्ताह के अंतर्गत भोपाल डिविजनल ओफ्थेल्मिक सोसायटी द्वारा ग्लूकोमा जन जागरुकता अभियान आयोजन गया। अभियान के अंतर्गत कई गतिविधियां हुई।
राज्यपाल ने की संस्था की सराहना
राज्यपाल ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था को ज्योत से ज्योत जलाने के सूत्र अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचे और उनकी आंखों की रोशनी बचाने का प्रयास करना चाहिए।
ये भी पढ़ें...
1000 से अधिक मरीज हुए लाभांवित
संस्था के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र चावला ने बताया कि भोपाल में एक साथ एक ही समय पर 30 से अधिक स्थानों पर ग्लूकोमा के जांच/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 से अधिक मरीज लाभांवित हुए। उन्होंने बताया है कि मध्यप्रदेश में किसी भी आप्याल्मिक सोसायटी द्वारा इस तरह का यह पहला प्रयास किया गया। संस्था के सचिव डॉक्टर गजेंद्र वसुधा दामले ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी संस्थाओं एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों का आभार माना।
No comment yet
सागर में बिजली अफसरों ने बिल न चुकाने पर महिला का घरेलू सामान किया था जब्त, नाराज ऊर्जा मंत्री ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित
जबलपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री बोले-आजकल लड़का-लड़का और लड़की-लड़की कर रहे शादी; कहा- सरकार ने मान्यता देकर हद कर दी!
ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पत्रकार के उम्र संबंधी सवाल पर भड़के, कहा क्या मैं बैशाखी पर चल रहा हूं
पीएम मोदी ने ''मन की बात'' में किया अगंदान का जिक्र, कहा- मूल निवासी की बाध्यता को किया खत्म, आयुसीमा के बंधन भी खत्म किए
बीजेपी दफ्तर के भूमिपूजन में इंदौर के बड़े नेता नदारद; ताई, मोघे और वर्मा को कर्मचारी ने फोन कर दिया आमंत्रण तो नागवार गुजरा