Bhopal में Glaucoma  की screening and awareness शिविर का 30 से अधिक places पर आयोजन -madhya pradesh News
thesootr
होम / मध्‍यप्रदेश / भोपाल में ग्लूकोमा की जांच एवं जागरुकता ...

भोपाल में ग्लूकोमा की जांच एवं जागरुकता शिविर का आयोजन, राज्यपाल ने कहा- संस्था को ज्योत से ज्योत जलाने के सूत्र अपनाएं

Saurabh Balaiaya
18,मार्च 2023, (अपडेटेड 18,मार्च 2023 08:56 PM IST)

BHOPAL. ग्लुकोमा  (कांचबिंद) की निशुल्क जांच एवं शिविर का शुभारंभ 18 मार्च, शनिवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राज्य भवन में किया। विश्व ग्लोकोमा सप्ताह के अंतर्गत भोपाल डिविजनल ओफ्थेल्मिक सोसायटी द्वारा ग्लूकोमा जन जागरुकता अभियान आयोजन गया। अभियान के अंतर्गत कई गति​विधियां हुई।   

राज्यपाल ने की संस्था की सराहना 


राज्यपाल ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था को ज्योत से ज्योत जलाने के सूत्र अपनाते हुए ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभ पहुंचे और उनकी आंखों की रोशनी बचाने का प्रयास करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...

1000 से अधिक मरीज हुए लाभांवित

संस्था के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र चावला ने बताया कि भोपाल में एक साथ एक ही समय पर 30 से अधिक स्थानों पर ग्लूकोमा के जांच/जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1000 से अधिक मरीज लाभांवित हुए। उन्होंने बताया है कि मध्यप्रदेश में किसी भी आप्याल्मिक सोसायटी द्वारा इस तरह का यह पहला प्रयास किया गया। संस्था के सचिव डॉक्टर गजेंद्र वसुधा दामले ने शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी संस्थाओं एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों का आभार माना।

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr