ग्वालियर में मना रहे थे नाथूराम गोडसे का 114वां जन्मदिन, हिंदू महासभा और पुलिस के बीच हुई झड़प

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
ग्वालियर में मना रहे थे नाथूराम गोडसे का 114वां जन्मदिन, हिंदू महासभा और पुलिस के बीच हुई झड़प

जितेंद्र सिंह, GWALIOR. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 19 मई को हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के 114वें जन्मदिन पर बस्ती में फल वितरण और गोडसे की फोटो के सामने मंदिर पर आरती का कार्यक्रम रखा था, लेकिन सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रोक दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले फल वितरण हो चुका था। उसके बाद हिंदू महासभा के लोग आरती करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। इसके चलते हिंदू महासभा के पदाधिकारी गोडसे की तस्वीर लेकर दौलतगंज स्थित कार्यालय चले गए।



कार्यकर्ता और पुलिस के बीच हुई झड़प



प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा नाथूराम गोडसे का जन्मदिन मना रहा था। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं को जन्मदिन मनाने से रोक दिया। इस बीच पुलिस और हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कर्यकर्ताओं से नाथूराम की तस्वीर को लेकर कागज से लपेट दिया। इससे हिन्दू कार्यकर्ताओं में रोष है।



गोडसे की फोटो लेकर जा रहे कार्यकर्ताओं को रोका



हिंदू महासभा के पदाधिकारी यह कार्यक्रम ग्वालियर के दौलतगंज में करने जा रहे थे। बीच सड़क पर नाथूराम गोडसे के फोटो के साथ जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस रोकने पहुंची तो खींचतान होने लगी। पुलिस ने हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं से कहा कि गोडसे की तस्वीर खुले में नहीं ले जा सकते, बंद करके ले जाओ। इसके बाद गोडसे की तस्वीर को एक दुकान के सामने कागज से ढक दिया गया।



ये भी पढ़ें...



CM भूपेश बोले-गुजरात ने अतीत में कई विभूतियां दी, राजनैतिक भी भक्ति धारा की भी, अभी फिर 4 महापुरुष दिए 2 खरीदने वाले 2 बेचने वाले



आज नाथूराम गोडसे की 114वीं जयंती है।



अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि नाथूराम गोडसे के जन्मदिन पर निर्धन बस्तियों में सेवाकार्य करने का संकल्प लिया था। हिन्दू महासभा ने फल वितरण करने का कार्य कर रहा था जिसे पुलिस ने रोकने का कार्य किया है। वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता पुलिस को सूचना थी कि हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता गोडसे के जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम करने नहीं दिया है। तस्वीर का भी प्रदर्शन करने से रोका गया है।

 


MP News एमपी न्यूज Gwalior News ग्वालियर न्यूज Nathuram Godse 114th birthday clash on Nathuram Jayanti Police stopped celebrating Nathuram birthday नाथूराम गोडसे 114वां जन्मदिन नाथूराम जयंती पर झड़प नाथूराम का जन्मदिन मनाने पुलिस ने रोका