नर्मदापुरम में हिंदु महासभा के सम्मेलन में लगे गोडसे के नारे, कार्यकर्ता बोले-अंबाला से आई आवाज, वीर गोडसे जिंदाबाद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नर्मदापुरम में हिंदु महासभा के सम्मेलन में लगे गोडसे के नारे, कार्यकर्ता बोले-अंबाला से आई आवाज, वीर गोडसे जिंदाबाद

Narmadapuram. नर्मदापुरम के इटारसी में आयोजित हिंदु महासभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के समर्थन में नारेबाजी की गई है। सम्मेलन में संगठन के महासचिव ने कहा कि निश्चित तौर पर गोडसे को ही इस देश का आदर्श होना चाहिए। क्योंकि उनका मानना था कि राष्ट्र ही सर्वोपरि है। इस दौरान कार्यक्रम में विवादित नारे भी लगाए गए, भीड़ से नारेबाजी की गई-अंबाला से आई आवाज, वीर गोडसे जिंदाबाद। बता दें कि नाथूराम गोडसे को महात्मा गांधी की हत्या के 11 महीने बाद अंबाला जेल में फांसी दी गई थी, इसी वजह से नारेबाजी में अंबाला का जिक्र किया गया। 



गोडसे के इतिहास को छिपाया गया



सम्मेलन का आयोजन इटारसी के मेहरागांव रोड में एक गार्डन में किया गया था। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने कहा कि नाथूराम गोडसे के इतिहास को छिपाया गया है। उन्होंने चैलेंज किया कि जो लोग गोडसे को हत्यारा मानेत हैं प्रमाणिकता के आधार पर प्रेस के सामने मुझसे बात करें। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। पांडे ने कहा कि गोडसे हिंदू महासभा के कर्मठ नेता थे, जिन्होंने गांधी को पितातुल्य माना था। उन्हें सिर्फ एक लाइन में हत्यारा कह देने से वो हत्यारे नहीं हो जाते। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में सेना के लांस नायक से रिटायरमेंट का जीएफ निकालने के एवज में मांगी 30 हजार रिश्वत, सीबीआई ने दर्ज किया मामला



  • पहले भी नारा लगाते थे, अभी और आगे भी लगाऐंगे



    हिंदु महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने कहा कि विश्व में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ, जिसे सजा सुनाने के बाद जज ने अंतिम फैसला करते हुए त्यागपत्र दे दिया हो। निश्चित तौर पर गोडसे को इस राष्ट्र का आदर्श होना चाहिए, क्योंकि उनका मानना था कि राष्ट्र सर्वोपरि है। गोडसे ने इस बात को सिद्ध किया है, इसलिए गोडसे का नारा पहले भी लगाते थे, अब भी लगाते हैं और आगे भी लगाते रहेंगे।



    भोजशाला को मुक्त कराने निकलेगी यात्रा



    पांडेय ने आगे बताया कि महासभा ने पहले राम मंदिर की लड़ाई लड़ी। अब मप्र के धार जिले में स्थित भोजशाला जो सरस्वती देवी का प्राचीन मंदिर है, उसे मुक्त कराने का संकल्प लिया गया है। भोजशाला की मुक्ति के लिए पूरे मप्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसे पांच भागों में बांटा गया है। यात्रा आगर-मालवा स्थित मां बगलामुखी मंदिर, खंडवा के तुलजा भवानी मंदिर, सतना के मां शारदा देवी मैहर मंदिर, दतिया के मां पीताम्बरा देवी मंदिर और देवास के मां चामुंडा देवी मंदिर से प्रारंभ की जाएगी। यह सभी यात्राएं अलग-अलग जिलों से होते हुए धार में भोजशाला पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इटारसी में जल्द यह यात्रा निकाली जाएगी।


    नर्मदापुरम न्यूज़ वीर गोडसे जिंदाबाद के नारे लगे हिन्दू महासभा सम्मलेन में नारेबाजी गोडसे के समर्थन में नारेबाजी Narmadapuram News Veer Godse Zindabad raised Hindu Mahasabha conference raised slogans Slogans raised in support of Godse
    Advertisment