सिवनी में गोपाल भार्गव बोले- दिग्विजय सिंह को चटखारे लेने की आदत, जब तक 10 ट्वीट न कर लें, चैन नहीं पड़ता, यह भी एक रोग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में  गोपाल भार्गव बोले- दिग्विजय सिंह को चटखारे लेने की आदत, जब तक 10 ट्वीट न कर लें, चैन नहीं पड़ता, यह भी  एक रोग

Seoni. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी में सीएम फेस को लेकर मची होड़ पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद बीजेपी नेता भी उन पर पलटवार करने में नहीं चूक रहे। नरोत्तम मिश्रा ने पहले दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा था कि पूरी कांग्रेस को उधेड़ने वाले दिग्विजय हमारे कपड़ों की सिलाई की चिंता न करें। वहीं पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने भी दिग्विजय सिंह पर कमेंट किया है। सिवनी में दिग्विजय सिंह के इस बयान का जिक्र आने पर भार्गव बोले कि दिग्विजय सिंह चटखारे लेने की आदत है। वे जब तक 5-10 ट्वीट न कर दें, उन्हें चैन नहीं आता। उनकी उंगलियों में है कुछ ऐसा कि उनको लगता है कि जल्द से जल्द मोबाइल में उंगलियां घुमाएं। गोपाल भार्गव ने इस आदत को भी एक रोग करार दिया है। 



गोपाल भार्गव सिवनी में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने शहर में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात भी की। दरअसल गुरूवार को सागर में दिग्विजय सिंह ने बीजेपी में सीएम पद की होड़ में शामिल नेताओं में गोपाल भार्गव का भी जिक्र किया था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर हाईकोर्ट ने सरकार को मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति के दिए निर्देश, आरक्षित पदों को छोड़कर शेष पद भरे जाएं



  • निष्ठावान और समर्पित को मिलेगा टिकट




    इस दौरान गोपाल भार्गव में चुनाव की तैयारियों का भी जायजा लिया। वे बीजेपी दफ्तर भी पहुंचे और पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गोपाल भार्गव ने विधानसभा टिकट के संबंध में कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां चरित्रवान कार्यकर्ताओं की पूछपरख होती है। उन्होंने कहा कि निष्ठावान और पार्टी के प्रति वफादार व्यक्ति को ही विधानसभा का टिकट मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह सब राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा। भार्गव बोले कि बीजेपी में शक्ति प्रदर्शन कर पद नहीं प्राप्त किया जा सकता। 



    सर्किट हाउस में किया पौधारोपण




    पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर गोपाल भार्गव ने सर्किट हाउस में पौधारोपण कार्यक्रम में भी शिरकत की, इस दौरान सांसद ढालसिंह बिसेन, विधायक दिनेश राय मुनमुन, बीजेवायएम के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार समेत अनेक बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भार्गव ने सभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही। 




     


    Gopal Bhargava दिग्विजय सिंह को चटखारे लेने की आदत PWD मिनिस्टर गोपाल भार्गव Digvijay Singh's habit of taking jibes सिवनी न्यूज़ गोपाल भार्गव PWD Minister Gopal Bhargava Seoni News