ग्वालियर में अंबेडकर महाकुम्भ के जरिए नाराज दलितों को साधने की कोशिश करेगी सरकार, 1 लाख लोग जुटाने का लक्ष्य, ड्रोन से निगरानी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ग्वालियर में अंबेडकर महाकुम्भ के जरिए नाराज दलितों को साधने की कोशिश करेगी सरकार, 1 लाख लोग जुटाने का लक्ष्य, ड्रोन से निगरानी

देव श्रीमाली, GWALIOR.  शिवराज सिंह चौहान सरकार का चुनावों के मद्देनजर सबसे बड़ा राजनेतिक इवेंट आज ( 16 अप्रैल) ग्वालियर में होने जा रहा है। दस करोड़ से अधिक रुपए खर्च करके नाराज दलितों को फिर से बीजेपी में लाने के लिए हो रहे इस आयोजन में अतिथियों की सूची से राज्यपाल का नाम हट गया। पहले कहा जा रहा था कि इसके मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगू भाई पटेल होंगे। लेकिन आखिरी समय मे जो आमन्त्रण पत्र और विज्ञापन जारी हुए उनमें राज्यपाल का नाम नहीं है। अंबेडकर महाकुम्भ के लिए थ्री लेयर सिक्युरिटी का इंतजाम किया गया है।



यह नेता रहेंगे शामिल



बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज 16 अप्रैल को ग्वालियर में अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। आयोजन में लगभग 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है, जिन्हें लाने के लिए परिवहन विभाग ने ढाई हजार से ज्यादा बसों का अधिग्रहण किया है। 



ये खबर भी पढ़िए.....






ड्रोन से निगरानी, डेढ़ हजार जवान है तैनात



ग्वालियर के मेला ग्राउंड मैदान में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में प्रदेश सरकार यह अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है। आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन बीते एक पखबाड़े से जुटा हुआ है। पुलिस अधीक्षक राजेंश चंदेल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर थ्री लेयर सिक्योरिटी लगाई है। साथ ही 2 अस्थाई कंट्रोल रूम और कार्यक्रम में आने जाने वाले लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अंबेडकर महाकुंभ में 8 जिलों से हितग्राही पहुंचें रहे है। इन्हें 8 रंग की अलग-अलग बसों और चार पहिया वाहन से लाया जा रहा है।

 


MP News एमपी न्यूज Ambedkar Mahakumbh in Gwalior Ambedkar Mahakumbh mega event government  try to help angry Dalits अंबेडकर महाकुम्भ मेगा इवेंट ग्वालियर में अंबेडकर महाकुम्भ इवेंट में नाराज दलितों को साधने की कोशिश करेगी सरकार