इंदौर में दो मौत के जिम्मेदार लोहा कारोबारी बचाव के लिए राज्यपाल तक दौड़े, खूब लगवाए फोन, आखिरकार देर रात आया पुलिस की गिरफ्त में

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
इंदौर में दो मौत के जिम्मेदार लोहा कारोबारी बचाव के लिए राज्यपाल तक दौड़े, खूब लगवाए फोन, आखिरकार देर रात आया पुलिस की गिरफ्त में

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में शराब के नशे में शनिवार रात 11.45 बजे एक 7 साल के मासूम और व्यापारी की जान लेने वाले स्क्रेप व लोहा कारोबारी अजीत ललवानी (जैन) रतलाम वाले के बचाव के लिए जमकर राजनीति हुई। हालत यह रही कि एक राज्यपाल (पूर्व बीजेपी नेता) भी उनके बचाव और मदद के लिए इंदौर से लेकर भोपाल तक फोन घनघनाते रहे। यह नेता उनके घर भी कई बार आ चुके हैं। हत्यारा कारोबारी गुपचुप तरीके से दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन आखिरकार सोमवार देर रात 2 बजे वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया



बिल्डर शरद डोसी की पार्टी से शराब के नशे में निकला ललवानी



ललवानी ने जब एक्सीडेंट किया वह शराब के भरपूर नशे में था, हालत यह थी कि ठीक से खड़े होते भी नहीं बन रहा था वह कार चला रहा था। ललवानी शहर के जाने-माने बिल्डर शरद डोसी द्वारा अपने पोते के तीसरे जन्मदिन पर ब्रिलियंट में दी गई एक पार्टी में मौजूद था। वहीं पर खूब शराब पिया था। इसके बाद वह अपने घर की ओर रवाना हो रहा था, बताया जा रहा है कि कार (एमपी 09सीपी4650) 100 किमी से ज्यादा की रफ्तार पर थी। उसने लैंटर्न चौराहे के पास रानी सती गेट के सामने एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी। इसमें नमकीन कारोबारी संदीप गुप्ता और उनके भतीजे 7 साल के आद्विक पिता राहुल गुप्ता की मौत हो गई, वहीं मासूम मिष्का व आर्यन घायल हो गए।



जैन सोसायटी से जुड़ा है ललवानी



ललवानी मूल रूप से रतलाम का कारोबारी है और यहां इंदौर आकर कारोबार शुरू किया था। रतलाम में इसके परिवार का बड़ा कारोबार और बड़ा नाम है। जैन सोसायटी में सोशल कामकाज के हिसाब से कई जगह जुड़ा हुआ है। वहीं, इंदौर लोहा व्यापारी एसोसिएशन (इल्वा) से भी जुड़ा हुआ है, कुछ साल पहले इल्वा के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन दाखिल किया था। चुनाव के लिए भी जमकर पार्टियां दी थी, हालांकि कोरोना के कारण चुनाव रद्द हो गए।



ये भी पढ़ें...



सीएम शिवराज के गृह जिले के नेता ने 1500 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस जॉइन की, पिछले चुनाव में BJP को सपोर्ट किया था



हत्या का केस दर्ज करने परिवार ने की मांग



पुलिस ने घटना के बाद ही कारोबारी को पकड़कर मेडिकल करा लिया था और इसमें शराब पीना आया है। इसके बाद रविवार शाम को कारोबारी पर एफआईआर भी हो गई। जिसमें उस पर आईपीसी धारा 279, 337 और 304 ए और मोटर व्हीकल एक्ट धारा 185 की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी। इसमें आरोपी को हत्यारा बताते हुए उस पर हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में केस करने की मांग की है।



नाइट कल्चर से निजात नहीं दिला पा रही सरकार और पुलिस



इंदौर में बीते साल से शुरू हुआ नाइट कल्चर लगातार मुश्किलें बढ़ा रहा है। मेट्रो सिटी की तरह देर रात तक बार, पब चलने के साथ ही होटल व अन्य आयोजन स्थल पर देर रात कॉकटेल पार्टी आम बात हो गई है। यहां से रईसजादे अपनी कार को अंधाधुंध दौड़ाते हुए खाली सड़कों से निकलते हैं और मासूम लोग चपेट में आते हैं। पुलिस का इन लोगों पर कोई कंट्रोल नहीं है और पूरा सिस्टम असहाय नजर आ रहा है। कलेक्टर द्वारा हाल ही में कराए गए औचक निरीक्षण में भी सामने आया है। कि यहां रात 2 बजे तक पब चल रहे हैं और जरूरी दस्तावेज, मंजूरी भी नहीं है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय से लेकर पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन से लेकर सभी जनप्रतिनिधि इसकी खिलाफत कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन इस कल्चर पर रोक नहीं लगा पाया है।

 


MP News एमपी न्यूज Indore News इंदौर न्यूज Indore road accident iron trader Ajit Lalwani इंदौर सड़क हादसा इंदौर रोड एक्सीडेंट लोहा कारोबारी अजीत ललवानी