देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीएम के चेहरे को लेकर बहस जारी है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह खुलकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्व सम्मति से तय हो चुका है कि कमलनाथ ही पार्टी के चेहरा हैं। ये तय करते समय सभी नेता मौजूद थे।
बोले, सबने मिलकर तय किया
नेता प्रतिपक्ष से जब सवाल किया गया कि अरुण यादव ने कहा है कि सीएम का उम्मीदवार चुनाव के बाद पार्टी हाईकमान तय करती है। तो गोविंद सिंह ने कहा कि उनके नाम से कहा जा रहा है तो इसका जवाब तो अरुण यादव ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी, जिसमें अरुण यादव, दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया सबने मिलकर मध्यप्रदेश का चुनाव कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ने का निर्णय लिया और वे ही कांग्रेस के सीएम पद का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि यह अफवाह अरुण यादव के किसी विरोधी ने फैलाई होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
जब हटाए नहीं तो कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ही है
प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद पर भी डॉ. सिंह की प्रतिक्रिया आई। कमलनाथ द्वारा घोषित नई कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्षों के नाम न होने के बावजूद जीतू पटवारी द्वारा खुद को कार्यकारी अध्यक्ष बताए जाने पर जब मीडिया ने नेता प्रतिपक्ष से पूछा तो उन्होंने कहा कि जब कार्यकारी अध्यक्ष हटाए नहीं गए हैं तो वे अपने पद पर होंगे ही।
सीएम फेस को लेकर मचा है घमासान
यहां उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश में चुनावों में कांग्रेस के चेहरे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसको हवा तब मिली, जब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव का बयान आया कि अभी हमारा कोई सीएम फेस तय नहीं है। कौन सीएम होगा। इसका फैसला तो चुनाव के बाद दिल्ली से होगा। इस बीच अजय सिंह ने कहा कि चुनाव के पहले तो सब विधायक पद के ही फेस होते हैं। हालांकि ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ ने भी साफ कहा था कि उन्हें किसी पद की चाहत नहीं है।
वीडियो देखें-