बागेश्वरधाम मामले पर गोविंद सिंह बोले- मैं पाखंड में नहीं पड़ता, मंत्री महेंद्र सिसोदिया का ट्वीट- सनातन को निशाना बनाना फैशन    

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
बागेश्वरधाम मामले पर गोविंद सिंह बोले- मैं पाखंड में नहीं पड़ता, मंत्री महेंद्र सिसोदिया का ट्वीट- सनातन को निशाना बनाना फैशन    

BHOPAL. इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में बने हुए है। मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में बागेश्वर धाम का मुख्य आश्रम है। 26 साल के धीरेंद्र शास्त्री पर अपने प्रवचनों के जरिये अंधविश्वास को बढ़ावा देने को लेकर बवाल मचा हुआ है। तो वहीं अब इस विवाद की आग पूरे देश में फैल गई है। इस विवाद में राजनैतिक बयानवाजियां भी तेज हो गईं है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया है।



बागेश्वर धाम विवाद पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह



बागेश्वरधाम बाबा विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि मैं पाखंड और ढोंग में नहीं पड़ता, सनातन धर्म आस्था का बिंदु है। देश में 80-90% सनातन धर्म को मानने वाले लोग है। जब आरोप लगे तो बागेश्वर जी अपना बिस्तर बांध क्यों भागे, मैं उनसे चाहूंगा अगर आप में सच्चाई है तो जवाब दें। तो आपको प्रमाणिकता के आधार पर जवाब दें। तांत्रिक जैसी प्रथा को प्रचारित कर रखा है उसे प्रमाणित करें।



ये खबर भी पढ़ें...



छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं हो रहा, ये साबित हो गया तो राजनीति छोड़ दूंगा, आप गलत निकले तो पंडिताई छोड़ दीजिए- CG के मंत्री लखमा



मंत्री सिसोदिया ने किया ट्वीट



सनातन धर्म को निशाना बनाना देश में फैशन बन गया है। इसका उदाहरण पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं। मैं इस काम की निंदा करता हूं। 


बागेश्वरधाम विवाद मंत्री सिसोदिया ट्वीट बागेश्वरधाम विवाद पर बोले गोविंद सिंह MP News Bageshwardham dispute minister Sisodia tweet Govind Singh spoke Bageshwardham dispute Bageshwar Dham dispute बागेश्वर धाम विवाद एमपी न्यूज