खंडवा में शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1 नंबर से फेल होने के बाद से डिप्रेशन में था अतिथि शिक्षक, नदी में कूदकर दी जान

author-image
Rehan Shekh
एडिट
New Update
खंडवा में शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1 नंबर से फेल होने के बाद से डिप्रेशन में था अतिथि शिक्षक, नदी में कूदकर दी जान

KHANDWA. खंडवा में एक अतिथि शिक्षक ने नदी में कूदकर जान दे दी। पिता ने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में असफल होने से वो कई दिनों से दुखी था। आज वो घर पर पर्स और मोबाइल छोड़कर निकल गया था। इसके बाद पता चला कि नदी के पुल पर उसकी गाड़ी खड़ी है। इधर पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यहां गोताखोरों की मदद से नदी में से अतिथि शिक्षक आनंददत्त का शव निकाला गया।



गुड़ी गांव के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक थे आनंददत्त



आनंददत्त खंडवा के गुड़ी गांव के सरकारी स्कूल में अतिथि शिक्षक थे। आज स्कूल जाने वाले रास्ते पर ठिठिया जोशी गांव में आबना नदी के पुल पर उनकी मोटरसाइकिल मिली। जानकारी के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला।



कई दिनों से डिप्रेशन में थे आनंददत्त



अतिथि शिक्षक आनंददत्त के पिता ने बताया कि उनका बेटा कई दिनों से डिप्रेशन में था। पहले जब शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की थी तो उस समय सरकार ने भर्ती रद्द कर दी थी। उसके बाद जब फिर से परीक्षा हुई तो वो एक नंबर से फेल हो गया। उसके बाद से वो डिप्रेशन में था। उसका डॉक्टर के पास इलाज भी चल रहा था। वहीं पुलिस इसे डिप्रेशन में आत्महत्या मान रही है और मामले की जांच कर रही है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें guest teacher committed suicide in khandwa Suicide for failing in teacher eligibility test suicide in depression खंडवा में अतिथि शिक्षक ने नदी में कूदकर की खुदकुशी शिक्षक पात्रता परीक्षा में फेल होने पर खुदकुशी डिप्रेशन में की आत्महत्या