/sootr/media/post_banners/e0963aedb876e53b03c7fc61bb71499cef7f5679860e3ac9a3fc77523f72326c.jpeg)
नवीन मोदी, GUNA. जिले के बीनागंज में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला गरमाया हुआ है। लोगों ने कार्रवाई को लेकर पुलिस-प्रशासन से नाराजगी जताई है। बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर तक 9 आरोपी थे, 9 आरोपियों के घरों को चिन्हित किए जाने की चर्चा चल रही थी। अब अचानक से पुलिस 7 आरोपी बता रही है। लोगों का कहना है कि अचानक से कौन से 2 आरोपी गायब हो गए। उन्हें किसने और क्यों बचाया?
इधर, नाबालिग से गैंगरेप मामले में आरोपियों में एक पुलिस की गाड़ी चलाने वाले प्राइवेट ड्राइवर का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, वह तत्कालीन टीआई के कटर के रूप में वह ब्लॉक में फेमस था। अब टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। लोगों की मांग है कि इन्हें निलंबित कर जांच बताई जाए।
गुस्साई युवती ने टीआई को यूपी के सीएम योगी का उदाहरण दिया
बीनागंज में एसडीओपी आफिस के सामने महिलाओं का ने प्रदर्शन किया। इसमें महिलाओं और युवतियों को टीआई से काफी बहस हुई। टीआई ने कहा कि अगर आप लोग सोच रही हैं कि आज के आज एक्शन हो जाएगा तो ऐसा नहीं होगा। इस पर एक युवती ने कहा कि योगी (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) तो हेंड टू हेंड एक्शन लेते हैं। आरोपियों के घर हेंड टू हेंड बुलडोजर चलते हैं। इस पर लोगों ने तालियां बजाईं और पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, बीनागंज में नाबालिग के साथ हुई घटना के विरोध में साडा कालोनी में महिला और पुरुषों द्वारा कैंडल मार्च कर विरोध दर्ज कराया गया। महिलाओं ने चाचौड़ा नगरपंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध प्रदर्शन के बाद महिलाओं ने मीडिया के सामने नाराजगी जाहिर की।
पुलिस के ड्राइवर पर भी पहले लग चुके हैं आरोप, सवालों के घेरे में पुलिस
सूत्रों का कहना है कि घटना के आरोपियों में से एक संजू माली जो कि पहले भी पॉक्सो एक्ट और धारा 376 में सजा काट चुका है। क्या पुलिस को क्षेत्र में यही ड्राइविंग के योग्य लगा? पुलिस की गाड़ी को चलाने के लिए इससे बड़ा लापरवाही का उदाहरण और क्या होगा? स्थानीय पुलिस क्या मजबूरी रही होगी कि सजायाफ्ता अपराधी नौकरी पर रखा?
पीड़ित के पिता ने कहा- कार्रवाई नहीं हुई तो जान दे देंगे
बीनागंज में गैंगरेप पीड़ित के पिता ने कहा है कि हम लोग जीने लायक स्थिति में नही बचे हैं। हमने राष्ट्रपति से सभी आरोपियों पर कार्रवाई की की मांग की है। ऐसा नहीं हुआ तो परिवार समेत जान दे देंगे। इस बीच लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
वीडियो देखें -