नवीन मोदी, GUNA. कुंभराज थाना क्षेत्र में सीएम हेल्पलाइन की जांच करने गए वन परीक्षेत्र सहायक के साथ स्थानीय लोग गाली गलौज कर मारने की नियत से दौड़े। यह देखकर मौके पर किसी तरह वन परिक्षेत्र सहायक ने भागकर अपनी जान बचाई। जांच के दौरान वन कर्मी द्वारा ले जाए गए सरकारी दस्तावेजों का बैग मौजूद दोनों आरोपियों ने गायब कर दिया। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
आरोपियों ने गांलियां देकर डंडे से मारने का किया प्रयास
फरियादी कोमल वाथम वन परिक्षेत्र सहायक कुंभराज द्वारा बताया गया कि वन परीक्षेत्र अधिकारी बीनागंज मे सीएम हेल्पलाईन क्रमांक 19713330 दिनांक 04/11/22 की जांच हेतु ग्राम खेडीकला गया था जांच करने के उपरांत शाम 7 बजे लौटते समय पागडीघटा से निकलकर आम्बेह बाले तिराहा पर दो व्यक्तियों ने मेरा रास्ता रोककर मुझसे गालियां देकर बोले तू यहां बहुत घूमता है और लाठी डंडा लेकर मुझे मारने दौडे तो मैं बचने के लिये भाग गया उन लोगों के जाने के बाद थोडी देर बाद लौटकर आया तो मोटर साईकिल पर रखा बैग नहीं मिला
वनकर्मी के गायब बैग में ये चीजें थी मौजूद
बैग मे मेरे दो सरकारी दस्तावेज, एक पर्स, एक मफलर, एक स्टाम्प पेड, आलपिन की डिब्बी, कुछ सफेद कागज और कार्बन थे। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच में लिया है।