नवीन मोदी, GUNA. गुना नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद के खिलाफ पूर्व विधायक व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा ने कमर कस ली है। अब सलूजा ने नगर पालिका अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के मामले को लेकर घेरा है। सलूजा ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष ने भी सलूजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके तहत ठेकेदारों ने कलेक्टर को विकास कार्यों में अनावश्यक अवरोध की शिकायत के बाद 14 जनवरी को नपा अध्यक्ष सहित पार्षदों ने कोतवाली में आवेदन दिया है।
सलूजा के खिलाफ लिखित आवेदन सिटी कोतवाली में दिया
पूर्व विधायक एवं नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने लिखित आवेदन सिटी कोतवाली में देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक के द्वारा नगरपालिका के विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया पर आरोप लगाते हुए, कलेक्टर को लिखित जांच और कार्रवाई की मांग के बाद नगर पालिका के ठेकेदारों ने कलेक्टर को एक आवेदन देकर निर्धारित प्रक्रिया में टेंडर डालने की बात कहते हुए, सलूजा पर विकास कार्यों में अवरोध डालने की बात की थी।
ये भी पढ़ें...
मामला दर्ज करने की मांग
नगरपालिका अध्यक्ष सहित नगरपालिका के अनेको पार्षदों ने लिखित आवेदन सिटी कोतवाली में देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि उनकी साफ सुथरी छवि को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है।