Guna: चांचौड़ा कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे व्यक्ति की हत्या, बेटा जान बचाकर भागा

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
Guna: चांचौड़ा कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे व्यक्ति की हत्या, बेटा जान बचाकर भागा

Guna. जिले के चांचौड़ा कोर्ट (Chanchoda Court) में पेशी के लिए जा रहे एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी गई। बर्बरतापूर्वक की गई हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि भोजपुरिया गांव (Bhojpuria Village) के रहने वाले फूल सिंह गुर्जर (Phool Singh Gurjar), बेटे के साथ चांचौड़ा कोर्ट में पेशी करने जा रहे थे। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।



यह है पूरा मामला



दोनों पीड़ित जब घर से पेशी के लिए निकले तो कुछ लोग उनका पीछा करने लगे। पिता-पुत्र जैसे ही चौड़ारेश्वर मंदिर (Chodareshwar Temple) के पास पहुंचे, तभी उनका पीछा कर रहे 5-6 लोगों ने घेर लिया। आरोपियों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हे बुरी तरह मारने लगे। इसी बीच बेटा किसी तरह खुद को बचाकर मौके से भागा तो आरोपियों ने पिता फूल सिंह गुर्जर को पकड़ा और उसका गला रेत दिया। आरोपियों ने फूल सिंह का गला रेतने के बाद भी उसे नहीं छोड़ा और धारदार हथियारों से तब तक उस पर हमला करते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची और जंगल से उसकी लाश को बरामद किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।



हत्या का केस दर्ज हुआ



चांचौड़ा थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता (Ravi Kumar Gupta) ने बताया कि पीड़ितों और आरोपियों के बीच कोर्ट में केस चल रहा था। केस के सिलसिले में फूलसिंह गुर्जर (60) अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में 8 लोगों ने चौड़ारेश्वर मंदिर के पास पिता और पुत्र पर हमला कर दिया। इस हमले में पुत्र किसी तरह बचकर भाग निकला। लेकिन 8 लोगों ने धारदार हथियार से फूल सिंह गुर्जर की हत्या कर दी। इस मामले में आठ नामजद लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


guna गुना murder हत्या Chanchoda Court Bhojpuria Village Phool Singh Gurjar Chodareshwar Temple Ravi Kumar Gupta चांचौड़ा कोर्ट भोजपुरिया गांव फूल सिंह गुर्जर चौड़ारेश्वर मंदिर रवि कुमार गुप्ता