सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी के ऐतिहासिक स्वागत को तैयार गुना, मंत्री सिसौदिया की अगुवाई में 4 फरवरी को होगा कार्यक्रम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी के ऐतिहासिक स्वागत को तैयार गुना, मंत्री सिसौदिया की अगुवाई में 4 फरवरी को होगा कार्यक्रम

GUNA. गुना के फतेहगढ़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की स्मृति में 2 दिवसीय खेल महोत्सव होगा। सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया 4 फरवरी, शनिवार को गुना आएंगे। सिंधिया के स्वागत को लेकर पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में गुना से लेकर बमौरी फतेहगढ़ तक स्वागत की तैयारियां जारी हैंं। वैसे महाआर्यमन इसके पूर्व में चुनावी कैंपेन में प्रचार की कमान अपने हाथ में ले चुके हैं, लेकिन संभवत: यह उनका पहला गैर राजनीतिक कार्यक्रम गुना में होगा।



महाआर्यमन करेंगे खिलाड़ियों को सम्मानित



कार्यक्रम के मुताबिक महाआर्यमन  4 फरवरी, शनिवार को प्रात: 9:45 पर ग्वालियर से प्रस्थान कर गुना पहुंचेंगे। वह दोपहर 1 बजे वह हनुमान टेकरी पर दर्शन करेंगे। तत्पश्चात शाम 4:45 बजे शिवाजी नगर मुहाल कॉलोनी में शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर 5 बजे फतेहगढ़ पहुंचेंगे। यहां कन्या पूजन के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यहां कबड्डी महिला एवं रस्साकशी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सिंधिया द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण अंचल में पहली बार मुंबई के कलाकारों द्वारा ड्रोन शो, रंगारंग कार्यक्रम, कम्प्यूटराइज अतिशबाजी की जाएगी।  

 



ये खबर भी पढ़ें...






सिंधिया परिवार की कर्मभूमि है गुना 



उल्लेखनीय है कि गुना की धरती पर सिंधिया परिवार की यह चौथी पीढ़ी की दस्तक होगी। हालांकि यह उनका चुनावी दौरा नहीं है। वैसे सिंधिया परिवार के सदस्यों ने अब तक चुनावी राजनीति का आरंभ गुना से ही किया है, जिसमें राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने 1956, माधवराव सिंधिया ने 1971, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2002 में पहला लोकसभा यहीं से लड़ा था।  



गुना क्षेत्र में महाआर्यमन की सक्रियता की चर्चा



बताया जा रहा कि गुना अंचल में ये पहला बड़ा सार्वजनिक आयोजन है, जिसमें महाआर्यमन सिंधिया शामिल होंगे। इसलिए इस आयोजन को भव्य और व्यापक रूप देने की तैयारी की गई है। 2 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में खिलाड़ियों के साथ करीब 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसे सिंधिया परिवार के खास प्रभाव वाले गुना क्षेत्र में महाआर्यमन सिंधिया को युवा नेता के रूप में स्थापित करने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।


MP News एमपी न्यूज sports festival in Fatehgarh fourth generation of Scindia family फतेहगढ़ में खेल महोत्सव सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी Guna ready for historic welcome Scindia Mahaaryaman Scindia ऐतिहासिक स्वागत को तैयार गुना सिंधिया महाआर्यमन सिंधिया