गुना में शिक्षक को 6 साल की सजा, छात्राओं को क्लास में पोर्न क्लिप दिखाता था, कोर्ट ने 1 लाख जुर्माना भी लगाया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
गुना में शिक्षक को 6 साल की सजा, छात्राओं को क्लास में पोर्न क्लिप दिखाता था, कोर्ट ने 1 लाख जुर्माना भी लगाया

GUNA. यहां के एक टीचर को क्लास में पोर्न क्लिप दिखाने और अश्लील हरकत करने के मामले में 6 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोषी शिक्षक पर एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया। ये एक लाख रुपए पीड़ित छात्राओं को दिए जाएंगे। इस मामले में 5 में से 4 छात्राएं कोर्ट में अपने बयानों से पलट गई थीं। केवल एक छात्रा अपने बयान पर कायम रही। उसी के बयान के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को दोषी माना। पॉक्सो मामलों की स्पेशल जज वर्षा शर्मा ने इस केस में फैसला सुनाया। 



क्लास में री-प्रोडक्टिव सिस्टम के बारे में ही पढ़ाता रहता था टीचर



गुना में सरकारी स्कूल का बायोलॉजी टीचर प्रदीप सोलंकी छात्राओं को पोर्न दिखाता था। छात्राओं का आरोप था कि टीचर उन्हें हमेशा रीप्रोडक्टिव चैप्टर (जनन प्रक्रिया) ही पढ़ाते रहते थे। सोलंकी कहते थे कि ये उनके फ्यूचर में काम आएगा। छात्राओं ने 22 दिसंबर 2021 को वॉर्डन को चिट्ठी लिखी थी। वॉर्डन ने थाने में टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद टीचर के खिलाफ छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट और जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया था।



यही नहीं, बाल कल्याण समिति ने भी मामले की जांच की थी। उस समय 12वीं में बायोलॉजी स्ट्रीम में 7 छात्राएं थीं। इसमें से 5 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। छात्राओं ने स्कूल हॉस्टल की वार्डन को लैटर में लिखा था- टीचर बायोलॉजी का एक ही चैप्टर ह्यूमन रीप्रोडक्टिव सिस्टम बार-बार पढ़ाते हैं। पढ़ाते वक्त वह अश्लील फोटो और वीडियो दिखाता था।



आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






छात्राओं के शिकायत करने पर कहता था- कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा



छात्रा ने लैटर में बताया था- टीचर क्लास रूम के बजाय बायोलॉजी लैब में ज्यादा क्लास लेते हैं। एक दिन वह अपनी दोस्त के साथ प्रैक्टिकल की कॉपी लेने गई। टीचर ने उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की। वह किसी तरह छूटकर भागी। जब कहा कि आपकी शिकायत करेंगे तो कहा कि वह जल्द स्कूल प्रिंसिपल बनने वाला है। कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मामला सामने आने के बाद बाल कल्याण समिति जांच करने स्कूल पहुंची थी। इस दौरान स्कूल की पुरानी छात्राएं भी पहुंच गईं थीं। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले भी टीचर ने उनके साथ ऐसी हरकत की थी।



टीचर पर अलग-अलग धाराओं में दो केस दर्ज किए गए थे



टीचर प्रदीप सोलंकी पर 2 केस दर्ज किए गए थे। इनमे एक पॉक्सो, छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया गया था। दूसरा मामला जुवेनाइल जस्टिस (जेजे) एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। कोर्ट ने जेजे एक्ट में सोलंकी को 6 साल की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। अपील की अवधि के बाद आरोपी को जुर्माना जमा करना होगा। यही नहीं, प्रदीप सोलंकी केवल साइंस की ही नहीं, बल्कि आर्ट्स की छात्राओं का भी शोषण करता था। उन्हें बायोलॉजी पढ़ना जरूरी बताकर अपने पास कमरे में बुलाता था।


MP News गुना क्राइम टीचर बच्चियों को दिखाता था पोर्न गुना टीचर को सजा Guna Crime Teacher Saw Porn Clips student Guna Teacher Punished एमपी न्यूज