गुना में पत्नी ने कराई पति की प्रेमिका से शादी, युवती अस्पताल से गायब हुई और कर ली शादी, अब तीनों रह रहे एकसाथ

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
गुना में पत्नी ने कराई पति की प्रेमिका से शादी, युवती अस्पताल से गायब हुई और कर ली शादी, अब तीनों रह रहे एकसाथ

GUNA. अक्सर देखना में आता है कि शादीशुदा लोग अगर किसी और से प्यार करने लगते हैं तो घर में तकरार शुरू हो जाती है, लेकिन यहां मामला उल्टा हो गया है। शादीशुदा युवक और एक अन्य युवती में प्यार हो गया तो, पत्नी ने बिना आपत्ति के पति की युवती से शादी करा दी और एक साथ तीनों लोग रहने लगे। यह मामला गुना का है।



अस्पताल से गायब, थाने में शिकायत



जानकारी के मुताबिक, 7 अप्रैल को बजरंगगढ़ इलाके की टहनी वाली एक महिला ने कोतवाली थाने में अपनी बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसने बताया कि 3 अप्रैल को 18 वर्षीय बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। 3 दिन तक उसका अस्पताल में इलाज चलता रहा। 6 अप्रैल को उनकी बेटी अस्पताल से अचानक गायब हो गई। दोपहर 3 बजे वह अचानक किसी को बिना बताए कहीं चली गई। उसको आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद उसकी मां ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।



खोजने पर पता चला युवती ने शादी कर ली



गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को जब पता चला कि वह राघोगढ़ इलाके में रह रही है, तो पुलिस उसे थाने ले आई। यहां उसके परिवार वालों को बुला लिया गया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी से शादी कर ली है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। वह परिवार वालों के साथ नहीं जाना चाहती। चूंकि लड़की बालिग है, ऐसे में वह अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है, इसलिए वह प्रेमी के साथ चली गई।



पत्नी को थी दोनों के अफेयर की जानकारी



पुलिस के मुताबिक युवती से पूछताछ के दौरान हैरान करने वाला मामला सामने आया। युवती जिस युवक के साथ गई, उसकी पहले से ही शादी हो चुकी है। हालांकि, दोनों को बच्चा नहीं है। युवक की पहली पत्नी को भी इन दोनों के अफेयर के बारे में पहले से जानकारी थी। उसकी सहमति से ही युवक ने प्रेमिका से शादी की है। अब तीनों खुशी-खुशी एक साथ रह रहे हैं। युवक भी प्रेमिका का पाकर खुश है। उसकी दोनों पत्नियों को भी शिकायत नहीं है।




Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Wife got husband married married to girlfriend married second husband got married in Guna girlfriend disappeared marriage पत्नी ने पति की कराई शादी प्रेमिका से शादीशुदा ने दूसरी शादी की गुना में पति की कराई शादी प्रेमिका ने गायब हो की शादी
Advertisment