देव श्रीमाली,GWALIOR. प्रदेश भर में चल रहे प्लेसमेंट ड्राइव के तहत ग्वालियर में 20 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र की 5 कंपनियां अपने लिए योग्य कर्मचारियों का चयन कर नौकरियां देंगी।
आत्मनिर्भर भारत योजना में हो रहे हैं आयोजन
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 20 जनवरी को गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की 5 प्रतिष्ठित कंपनियां भर्ती करने आ रही हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
युवा ये डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाएं
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र और बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
ये कंपनिया करेंगी भर्ती
प्लेसमेंट ड्राइव में 5 कंपनियां भर्ती करेंगी, उनमें सुजुकी मोर्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात ट्रेनीज, ओ चायवाला प्रा.लि. ग्वालियर सेल्स एसोसिएट, हेल्पर और चीफ मैनेजर, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ग्वालियर लीड एडवाइजर, राउण्ड दी क्लॉक सिक्योरिटी ग्वालियर सुरक्षा गार्ड, गनमेन और सुपर वाइजर और आई सेक्ट कंपनी अप्रेंटिस की भर्ती करेगी।