ये कैसा कानून: सड़क पर युवक के कपड़े फाड़ उसे सरियों से पीटा,पुलिस भी देखती रही तमाशा

author-image
एडिट
New Update
ये कैसा कानून: सड़क पर युवक के कपड़े फाड़ उसे सरियों से पीटा,पुलिस भी देखती रही तमाशा

ग्वालियर में छेड़छाड़ का आरोप में लगाकर एक युवक की जमकर पिटाई की गई। पीटने वालों में कुछ महिलाएं और पुरुष थे। इन्होंने युवक को आधा नंगा कर सड़क पर दौड़ाया, उसका जुलूस निकाला। इतना ही नहीं उसे सरियों और लोहे के पाइप से पीटा गया। सोशल मीडिया पर युवक को मारने का वीडियो भी सामने आया है। खास बात तो ये है कि पुलिस वाहन भी वहां से गुजर गया और कुछ पुलिसवालों ने थोड़ी देर वहीं खड़े होकर तमाशा देखा लेकिन कोई नहीं लिया गया। जिससे ऐसा लगा माने उन्हें पुलिस का संरक्षण मिला हो। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

युवक ने पुलिस अफसर के खिलाफ लिखा था आर्टिकल

घटना में युवक के हाथ और पैर टूट गए हैं। वीडियो में हमलावर उसे पीटते हुए बार-बार कह रहे थे और खबर छापेगा। घायल ने एक दिन पहले उसी क्षेत्र के पुलिस अफसर के खिलाफ एक आर्टिकल लिखा था। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि घायल की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे में इस घटना में पुलिस के दोहरे रवैये पर सवाल जरुर खड़े होते हैं।

छेड़छाड़ का आरोप लगाकर की पिटाई

युवक गोल पहाड़िया इलाके में रहने वाला जयप्रकाश मौर्य बताया गया है। जहां यह मारपीट हुई वह जनकगंज का पाटनकर साहब का बाड़ा है। पुलिस के मुताबिक जयप्रकाश के खिलाफ पूर्व में एक महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को उस महिला और उनके साथियों ने पीछा करने की आशंका के चलते जयप्रकाश की जमकर पिटाई लगाई और अर्धनग्न कर उसे मोहल्ले में घुमाया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Beaten Gwalior young man allegation of molestation Road With Rods