करणी सेना के खिलाफ ग्वालियर में ओबीसी महासभा सड़कों पर उतरी, सहकारिता मंत्री भदौरिया के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
करणी सेना के खिलाफ ग्वालियर में ओबीसी महासभा सड़कों पर उतरी, सहकारिता मंत्री भदौरिया के बंगले के बाहर प्रदर्शन कर पुतला फूंका

देव श्रीमाली, GWALIOR. करणी सेना के भोपाल में आयोजित हुए आंदोलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सार्वजनिक रूप से गालियां देने और फिर उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के खिलाफ पिछड़ा वर्ग एकजुट होता जा रहा है। किरार समाज ने इसको लेकर रैलियां निकालकर आंदोलन शुरू कर ही दिया है। वहीं ओबीसी महासभा ने भी प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू किया है। महासभा कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के सरकारी बंगले के बाहर उनका पुतला फूंका। हालांकि भदौरिया यहां मौजूद नहीं थे।





आरक्षण खत्म करने की मांग से नाराज



करणी सेना द्वारा भोपाल में प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने और आरक्षण को खत्म करने को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद में लगातार ओबीसी महासभा ने बीजेपी के क्षत्रिय नेताओं का विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया था। इसके तहत बीती रात ( 13 जनवरी) महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाह की अगुआई में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी बंगले पर प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया और बीजेपी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



ये खबर भी पढ़िए...






किरार महासभा ने घेरा था एसपी ऑफिस 



इसी मामले को लेकर किरार समाज भी बहुत नाराज है। करणी सेना के लोगों ने शिवराज सिंह के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां करने से नाराज किरार समाज के लोगों ने शुक्रवार (14 जनवरी) को ग्वालियर में एक रैली निकाली थी। किरार भवन से निकाली गई रैली ने एसपी ऑफिस पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए धरना और फिर एसपी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि इन असमाजिक तत्त्वो के खिलाफ तत्काल आपराधिक केस दर्ज कर इनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए अन्यथा प्रदेशव्यापी बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

 


Karni Sena controversy OBC Mahasabha took to streets in Gwalior Cooperative Minister Arvind Bhadoria Arvind effigy burnt करणी सेना विवाद ग्वालियर में ओबीसी महासभा सड़कों पर उतरी सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया अरविंद का पुतला फूंका