देव श्रीमाली,GWALIOR. भारत सरकार द्वारा सेना में भर्ती करने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी अग्निवीर की भर्ती के लिए पहली परीक्षा आज ( 15 जनवरी) को ग्वालियर में हो रही है। मुरार के कैंट एरिया में गठित आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही इस परीक्षा को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है क्योंकि योजना की घोषणा के समय ग्वालियर में इसके खिलाफ बड़ी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई थी। इस वजह से आर्मी और प्रशासन इस बार पहले से ही चौकन्ना है।
ग्वालियर में पहली बार हो रहा अग्निवीर एग्जाम
ग्वालियर में पहली बार होने जा रही छावनी क्षेत्र मुरार स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 15 जनवरी को अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है। सेना भर्ती अधिकारियों, जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से यह परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। अग्निवीर भर्ती परीक्षा देने आ रहे अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत और कड़े दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसकी निगरानी ड्रोन से की जा रही है। देर रात तक पुलिस के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्र और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और फोर्स डिप्लॉयमेंट किया। एडिशनल एसपी राजेंश दंडोतिया ने बताया कि केंद्र पर 150 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक दर्जन अफसर भी तैनात हैं। यहां स्निफर डॉग का दस्ता भी तैनात है। यहां जैमर का भी उपयोग किया जा रहा है, इससे आसपास के क्षेत्र में मोबाइल काम नहीं कर पा रहे हैं। यहां कंट्रोल कमांड सिस्टम भी लगाया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
बगैर मास्क के नहीं दिया प्रवेश
परीक्षा में शामिल लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया। सैन्य अधिकारियों का कहना था कि एडमिट कार्ड के साथ ही इसकी पूर्व जानकारी भेज दी थी इसलिए आज ( 15 जनवरी) को प्रवेश के समय बगैर एन 95 मास्क के किसी भी अभ्यर्थी को अंदर एंट्री नहीं दी गई। यह भी चेक किया गया कि वह अपने साथ सेनेटाइजर लाया है या नहीं।
इन जिलों के अभ्यर्थी दे रहे है परीक्षा
आर्मी पब्लिक स्कूल मुरार में आज (15 जनवरी को) आयोजित हो रही अग्निवीरों की परीक्षा में ग्वालियर जिले के 223 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा भिण्ड जिले से 498, मुरैना से 681, श्योपुर से 237, शिवपुरी से 229, दतिया से 85, अशोकनगर के 25, छतरपुर के 75, दमोह के 50, निवाड़ी के 36, पन्ना के 40, सागर के 237 व टीकमगढ़ जिले से 72 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाये गए हैं।
सुबह चार बजे से ही मिलने लगा था प्रवेश
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि परीक्षार्थियों को सुबह चार बजे से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलने लगा था। यहां सबसे पहले एडमिट कार्ड दिखाने के बाद सुरक्षा सर्च हुई फिर बायोमैट्रिक विवरण,आधार कार्ड जांचा गया। बायोमेट्रिक सत्यापन के बगैर किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया।
तीन सौ मीटर दायरे से आम लोग दूर
अग्निवीर परीक्षा केंद्र परीक्षा केन्द्र के 300 मीटर के दायरे में उम्मीदवार के किसी भी रिश्तेदार या दोस्त को आने की अनुमति नहीं दी गई। कैंट एरिया में मीडिया को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है।
रात में अलाव भी जलाए और ठहरने का इंतजाम भी किया
परीक्षा केंद्र में सुबह चार बजे से प्रवेश होना था और इस समय ग्वालियर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर सेना ने अभ्यर्थियों को रात दस बजे ही कैंट एरिया में अपने कब्जे में ले लिया था। उनके रुकने के लिए 15 स्कूलों में व्यवस्था की थी साथ ही मैदान में रात से ही जगह-जगह अलाव भी जला दिए थे, ताकि आने वाले युवाओं को ठंड के प्रकोप का सामना न करना पड़े क्योकि इन्हें सुबह 4 बजे से ही प्रवेश देना शुरू होना था।