देव श्रीमाली, GWALIOR. भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आज सोमवार 17 अप्रैल से आनलाइन लिखित परीक्षा शुरू हो गई। ग्वालियर में इसके लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नए पैटर्न पर यह पहली परीक्षा है, जिसमें फिजिकल टेस्ट से पहले अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। आनलाइन परीक्षा भी पहली बार ही हो रही है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह था। परीक्षा शुरू होने से पहले दो घंटे पहले ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे।
सेना ने भर्ती पैटर्न बदला
भारतीय सेना ने इस बार भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए पहले लिखित परीक्षा करवाने का फैसला लिया है। सोमवार ( 17 अप्रैल) से ग्वालियर के चितौरा रोड स्थित भारतीय विद्या मंदिर शिक्षा समिति द्वारा संचालित संस्थान में परीक्षा प्रारंभ हो गई है। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक थी। इसमें करीब 750 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। परीक्षा सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होनी थी, लेकिन रिपोर्टिंग करीब एक घंटे पहले करनी थी।
ये खबर भी पढ़िए....
तड़के ही पहुंचने लगे थे अभ्यर्थी
इस एग्जाम के चलते सुबह 6 बजे से ही अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया था। ग्वालियर सहित प्रदेशभर के 14 जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। प्रदेश में ग्वालियर के अलावा सागर में भी एक परीक्षा केंद्र है, जो मुरार सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आता है। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले से ही अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था। परीक्षा में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी तैनात की गई थी। परीक्षा तो इडीसीआइएल द्वारा आयोजित करवाई जा रही है, लेकिन भारतीय सेना के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9.30 बजे और दूसरी शिफ्ट की 11.30 से दोपहर 12.30 बजे खत्म हुई। तीसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगी। हर शिफ्ट में औसतन 750 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहला चरण सोमवार से 21 अप्रैल और दूसरा चरण 23 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच खत्म होगा।